मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विद्युत वितरण कंपनी के ऑपरेटर को लगा करंंट, अस्पताल में भर्ती

लखनादौन के चमारी सबस्टेशन में काम करने वाला ऑपरेटर शिवकुमार बिजली खराब होने पर बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के लाइनमैन के कहने पर खंभे पर चढ़ गया. इसी दौरान लाईन में अचानक ही करंट चालू हुआ और ऑपरेटर बुरी तरह घायल हो गया.

Electricity workers scorched due to current when revamping line in seoni
लाइन सुधारते समय करंट आने से बिजली कर्मचारी झुलसा

By

Published : May 12, 2020, 9:59 PM IST

सिवनी। विद्युत वितरण कंपनी पूर्व क्षेत्र जबलपुर के अंतर्गत आने वाले संभाग लखनादौन के चमारी सबस्टेशन में काम करने वाले ऑपरेटर शिवकुमार डेहरिया को करंट लग गया. शिवकुमार मड़वा गांव में बिजली खराब होने के बाद उसे ठीक करने गया था. इस दौरान उसने सुरक्षा के कोई उपकरण नहीं पहने थे. लाइनमैन के कहने पर वो बिजली को ठीक करने लगा. इसी दौरान करंट चालू हुआ और आपरेटर बुरी तरह घायल हो गया.

जानकारी के अनुसार जिस आपरेटर को खंबे पर चढ़ाया गया था, उसे तकनीकि ज्ञान नहीं था. इसी दौरान अचानक बिजली चालू हो गई, जिससे शिवकुमार डेहरिया घायल हो गया. अचानक लाईन में आए करंट से ऑपरेटर के पेट और सीने का कुछ हिस्सा झुलस भी गया. उसे इलाज के लिए आनन-फानन में छपारा अस्पताल लाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

स्थानीय लोगों की मानें तो चमारी सब स्टेशन के अंतर्गत इस तरह की लापरवाही वाली ये चौथी घटना सामने आई है, लेकिन इसके बाद भी उच्च अधिकारियों के द्वारा सबक नहीं लिया गया. जब इस मामले में कनिष्ठ अभियंता संजय यादव से दूरभाष पर चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि शिवकुमार डेहरिया चमारी सबस्टेशन में विधुत ऑपरेटर है, उससे किसी भी तरह का बिजली उपकरण सुधारने के लिए ना तो लाइनमैन ने कहा था ना ही विभाग के किसी अधिकारी ने. चूंकि ऑपरेटर घटनास्थल के करीब ग्राम सालीवाडा का रहने वाला है, अपने किसी रिश्तेदार के कहने पर बिना बताए बिजली सुधारने चला गया. जिससे यह घटना हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details