मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भूकंप के झटके से कांपा सिवनी जिला, 3 दिन बाद फिर महसूस किए गए झटके

By

Published : Oct 31, 2020, 1:46 PM IST

सिवनी में शनिवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी जानकारी लोगों ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की.

earthquake
भूकंप

सिवनी। जिले में शनिवार दोपहर करीब 12:49 बजे जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए. जमीनी सतह से ऊपर पहले, दूसरे और तीसरे मंजिल में रहने वाले लोगों को इस भूकंप का झटका ज्यादा जोरदार तरीके से महसूस हुआ. दोपहर में जब जोरदार तरीके से कंपन होने लगी तो लोग घरों से बाहर निकल गए. वहीं ऑफिस के ऊपरी हिस्सों में काम कर रहे लोगों का काम भी प्रभावित हुआ. कंपन महसूस होने पर अधिकारी-कर्मचारी ऑफिस से बाहर निकले और तुरंत भूकंप की जानकारी सोशल मीडिया पर दी.

तीन दिन पहले भी महसूस किए गए थे भूकंप के झटके

  • जिले में 27 अक्टूबर को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
  • उस दिन रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 नापी गई थी.
  • मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया था कि, सिवनी जिले के 21.92 उत्तरी अक्षांश, 79.50 पूर्वी देशांतर के निकट भूकंप दर्ज किया गया है. भूकंप का केंद्र 15 किलोमीटर गहराई में स्थित था.
  • हालांकि इस भूकंप से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था.

ये भी पढ़ें-सिवनी में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.3 रही तीव्रता

प्रदेश के बड़वानी जिले में भी शुक्रवार को भूकंप के झटकते महसूस किए गए थे. जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर सिलावद क्षेत्र में अचानक झटके महसूस किए गए. इस घटना के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए, जिन्होंने तत्काल प्रशासन को सूचना दी. हालांकि इससे पहले भी सिलावद में इसी तरह की घटना घटित हुई थी.

ये भी पढ़ें-बड़वानी में फिर महसूस हुए झटके, भूगर्भीय कंपन से सहमे लोग

फ्रांस और तुर्की में भूकंप से तबाही

फ्रांस और तुर्की में भी भूकंप ने काफी तबाही मचाई हुई है. रिक्टर पैमाने पर भूंकप की तीव्रता 7.0 मापी गई है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने यह जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक भूकंप से कई इमारते ढह गईं हैं. भूकंप से अब तक 26 लोगों की मौत हो गई है, और 800 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें-ग्रीस और तुर्की में भूकंप के तेज झटके, 26 की मौत, 800 से अधिक घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details