डंपर ने मारी ट्रैक्टर को टक्कर, एक की मौत, पांच घायल - road accident
सिवनी जिले में डंपर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. जिससें ट्रैक्टर पलट गया. हादसे में घायल मजदूरों का अस्पताल में इलाज जारी है.
सिवनी। जिले के केवलारी थाना क्षेत्र में अज्ञात डंपर ने एक ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. ट्रैक्टर में करीब छह मजदूर सवार थे. पीछे से टक्कर मारने के कारण ट्रैक्टर बीच सड़क पर ही पलट गया. हादसे में चार मजदूरों को गंभीर चोट आई है. वहीं एक मजदूर अभिजीत उइके को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं बाकि घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है. मामले में पुलिस ने अज्ञात डम्पर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही फरार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.