सिवनी। जिले के लखनादौन तहसील के आदेगांव थाना क्षेत्र में एक बाइक और एक डंपर आपस में टकरा गये, जिसमें दो बाइक सवार घायल हो गए है. हालांकि इस हादसे में जान की कोई हानि नहीं हुई लेकिन एक शख्स गंभीर घायल हो गया है. जिसका जबलपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सिवनीः डंपर की चपेट में आए बाइक सवार, एक की हालत गंभीर - mp seoni accident
सिवनी के लखनादौन में बाइक सवार बेधड़क चल रहे तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गये. जिससे दोनों ही युवक बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को अस्पलात ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
आदेगांव थाना क्षेत्र में बेधड़क चल रहे डंपर के चपेट में एक बाइक पर सवार दो युवक भिड़ गये. युवकों के नाम राजा अहिरवार उम्र 20 वर्ष, शिवराज उम्र 28 वर्ष अहिरवार बतााए गए है. जिसमें दो युवक मोटरसाइकिल में किसी काम से घर से निकले थे तभी तेज रफ्तार गिट्टी से भरे डंपर अचानक से सामने आ गया और डंपर और बाइक की आमने-सामने से भिंड़त हो गयी. घटना में राजा का दांया पैर फ्रेक्टर हो गया और शिवराज को हल्की चोट आई है. घायलों को तुरंत लखनादौन अस्पताल ले जाया गया, जिनका लखनादौन में इलाज जारी है तो वहीं एक युवक को ज्यादा चोट आ जाने से उसे गंभीर हालत में 108 की मदद से जबलपुर मेडिकल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. जिसका जबलपुर पर इलाज जारी है.
डंपर चालक की लापरवाही को देखते हुए परिजनों ने गुस्साए डंपर को और चालक को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की लेकिन मौके पर आदेगांव थाना प्रभारी ईश्वरी पटले और स्टॉफ ने पहुंच कर परिजनों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया, वहीं घायलों का इलाज जारी है.