सिवनी। कोरोना वायरस से बचाव के लिए इस समय देश में लॉकडाउन लागू है इस दौरान कोटा में फसे छात्रों को प्रशासन की देखरेख में उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है. इसी के तहत देर रात कोटा से छत्तीसगढ़ जा रहे बच्चों को सिवनी जिले की लखनादौन सीमा पर भोजन की व्यवस्था कराई गई.
सिवनी प्रशासन नें कोटा से छत्तीसगढ़ जा रहे छात्रों को कराया भोजन, ठहरने की व्यवस्था भी की - Chhattisgarh
कोटा में फसे छात्रों को प्रशासन की देखरेख में उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है. इसी के तहत देर रात कोटा राजस्थान से छत्तीसगढ़ जा रहे बच्चों को सिवनी जिले की लखनादौन सीमा पर भोजन की व्यवस्था कराई गई.
लॉकडाउन के चलते राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को वापस छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है, बसों का काफिला मध्यप्रदेश के लखनादौन पहुंचा, जहां लखनादौन पुलिस प्रशासन ने बच्चों के खाने की व्यवस्था की. जिसके तहत सभी बसों को रोककर खाने के पैकेट दिये गए.
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ जाने वाली बसें देर रात सिवनी जिले की तहसील लखनादौन पहुंची, जहां पुलिस प्रशासन ने नवीनतम शासकीय अस्पताल में बच्चों के रुकने और खाने-पीने की व्यवस्था की थी. सिवनी जिला प्रसाशन और छत्तीसगढ़ प्रशासन के अधिकारियों ने मिलकर भोजन की व्यवस्था की. जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के लगभग 2 हजार 570 छात्र छात्राओं को उनके घर पहुंचाया जा रहा है.