मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी विधायक दिनेश राय का विवादित बयान, मजदूरों को ले जाने वाले ठेकेदारों को तड़पा-तड़पा कर मारो

सिवनी के विधायक दिनेश राय ने विवादित बयान देते हुए कहा कि गैर बीजेपी शासित राज्यों ने मजदूरों के साथ शोषण किया है. आने वाले समय में यदि कोई ठेकेदार या व्यापारी हमारे मजदूरों को लेने आएगा तो उसे पड़पा-तड़पा कर मारा जाएगा.

Disputed statement of Seoni MLA Dinesh Rai
विधायक दिनेश राय का विवादित बयान

By

Published : May 17, 2020, 11:09 PM IST

सिवनी। प्रदेश के प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा को लेकर विधायक दिनेश राय इतने भड़क गए कि उन्होंने न सिर्फ गैर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निकम्मा कहा बल्कि मजदूरोंं को वापस लेने आने वालों को तड़पा-तड़पा कर मार देने की बात कह दी. उन्होंने कहा कि दूसरी सरकारों ने मजदूरों के साथ विश्वासघात किया है. वहां के मुख्यमंत्रियों की केवल जीभें लंबी-लंबी चलती हैं. मैं ईश्वर से ऐसी कामना करता हूं कि ऐसे निकम्मे मुख्यमंत्रियों की हालत भी मजदूरों जैसी हो जाए.

दरअसल, प्रदेश के लाखों मजदूर रोजी-रोटी कमाने दूसरे राज्य गए हुए थे. इसी बीच लॉकडाउन हो गया और वे वहां फंस गए. जिससे उनके सामने पेट भरने का संकट पैदा हो गया. इस दौरान उन्हें अपने घर वापस आने के लिए जद्दोजहद करना पड़ा. जिसके चलते वे सड़कों पर लाचार होकर चलते नजर आए. मजदूरों की इस दुर्दशा को लेकर विधायक भड़क गए. उन्होंने कहा कि आज हमारे जो गरीब मजदूर लौटकर आ रहे हैं, कहीं ना कहीं महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली की निकम्मी सरकार का नतीजा है. जिन्होंने हमारे गरीब मजदूरों का शोषण किया. मजदूरों की ऐसी दुर्दशा की है कि जो मजदूर लौटकर आ रहे हैं, उनके पैरों में छाले हो गए हैं. इन सरकारों ने मजदूरों को बॉर्डर पर लाकर पैदल चलने और भूखे मारने को छोड़ दिया है.

उन्होंने ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे हमारे प्रदेश और जिले में आकर दिखाएं. आगे आने वाले समय में यदि कोई ठेकेदार मजदूरों को यहां ले जाने की कोशिश करेगा तो उनको तड़पा-तड़पा कर मारा जाएगा. उन्होंने कहा कि जहां बीजेपी की सरकार नहीं है, वहां मजदूरों का शोषण किया जाता है. मैं मजदूरों से आग्रह करता हूं कि आप भी सौगंध खाइए कि ऐसी निकम्मी सरकारों और लोगों के यहां काम नहीं करेंगे. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि आने वाले समय में मजदूरों के लिए प्रदेश में ही रोजगार की व्यवस्था की जाए. जिससे वे दोबारा निकम्मों के पास जाने को मजबूर ना हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details