मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तहसीलदार का डिजिटल सिग्नेचर चोरी कर बनाया फर्जी प्रमाण पत्र, 'मुन्नाभाई' निकला लोकसेवा केंद्र संचालक - डिजिटल सिगनेचर

तहसीलदार के डिजिटल सिगनेचर चोरी करके फर्जी प्रमाणपत्र जारी करने वाले कम्प्यूटर सेंटर पर होगी कार्रवाई.

तहसीलदार का डिजिटल सिग्नेचर चोरी कर बनाया फर्जी प्रमाण पत्र

By

Published : Aug 4, 2019, 3:45 PM IST

सिवनी। अनुविभागीय अधिकारी घंसौर कार्यालय के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा के ऊपर कम्प्यूटर सेंटर संचालित होता है. इस सेंटर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तहसीलदार ने लोकसेवा केंद्र पर छापा मारकर संचालक को रंगे हाथ पकड़ लिया, संचालक डिजिटल सिग्नेचर चोरी कर फर्जी प्रमाण पत्र जारी करता था, जिसकी सूचना मिलते ही छापेमारी कर तहसीलदार ने संचालक को रंगे हाथों दबोच लिया.

तहसीलदार का डिजिटल सिग्नेचर चोरी कर बनाया फर्जी प्रमाण पत्र
संचालक पर आरोप है कि उसने घंसौर के तहसीलदार के डिजिटल सिंग्नेचर का दुरूपयोग कर कई प्रामाण पत्र जारी किया है. मौके पर पहुंचे राजस्व अमले ने कम्प्यूटर सेंटर सील कर कम्प्यूटर और प्रिंटर को जब्त कर लिया है, जबकि संचालक को नोटिस जारी किया है.इस पूरे मामले में अब ये सवाल उठ रहा है कि बिना कार्यालय की अनुमति के, बिना किसी कर्मचारी की सहायता के तहसीलदार के डिजिटल सिग्नेचर कम्प्यूटर संचालक को कैसे मिल गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details