सिवनी। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के दौरान केंद्रीय आयुष मंत्रालय के निर्देशन में और कलेक्टर के मार्गदर्शन में आयुष मंत्रालय की टीम द्वारा जिलेभर में आर्सेनिक एल 30 दवा करीब 3 लाख 47 हजार 476 परिवारों को और आयुर्वेदिक औषधियां त्रिकटु पाउडर 3 लाख 77 हजार लोगों को दिया गया.
आयुष विभाग ने बांटी आयुर्वेदिक दवाएं, सात लाख से ज्यादा परिवारों को मिला लाभ - आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण
कोरोना संक्रमण को लेकर सिवनी में केंद्रीय आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार कलेक्टर के आदेश पर पूरे जिले में 7 लाख 24 हजार 504 परिवारों को संक्रमण से बचाव हेतु आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण किया गया.
आयुष विभाग ने बांटी आयुर्वेदिक दवाएं
अब तक कुल 7 लाख 24 हजार 504 परिवारों को इन औषधियों का वितरण किया जा चुका है, जो प्रशासन द्वारा नियुक्त सेक्टर अधिकारियों के माध्यम से यह दवा सभी गांवों के घर-घर में पहुंचाई जा रही है. ये दवाएं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सभी को वितरित की गई. यह दवाई कोरोना वायरस से काफी हद तक बचाव करने में सहायक सिद्ध होगी. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और फेस मास्क लगाने संबंधी जागरूकता का प्रसार भी किया जा रहा है.