सिवनी। प्रदेश की कमलनाथ सरकार एक तरफ जहां बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का दावा कर रही है, तो वहीं सिवनी जिले के भिलाई उपस्वास्थ केंद्र से इन दावों को आईना दिखाने वाली घटना सामने आई है. उपस्वास्थ केंद्र में बिजली न होने के चलते टॉर्च की रोशनी में एक महिला की डिलेवरी कराई गई है. खास बात यह थी कि उपस्वास्थ केंद्र की बिजली पिछले कई दिनों से नहीं है, क्योंकि प्रशासन नें वहां का बिल ही नहीं भरा है, जिससे उपस्वास्थ केंद्र का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था.
अजब MP की गजब स्वास्थ्य व्यवस्था, टॉर्च की रोशनी में हुई महिला की डिलेवरी, कुछ ही घंटों में किया डिस्चार्ज - हिन्दी न्यूज
सिवनी जिले के भिलाई उपस्वास्थ केंद्र में बिजली न होने से टॉर्च की रोशनी में एक महिला की डिलेवरी कराई गई. मामले में बताया गया कि भिलाई उपस्वास्थ केंद्र का बिजली बिल नहीं भरा गया था. जिसके चलते पिछले कई दिनों से वहा बिजली नहीं है. जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.
स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने बिल का भुगतान कर कनेक्शन को फिर से जुड़वाने की जहमत तक नहीं उठाई. लेकिन प्रशासन की इस लापरवाही से परेशानी तो आम लोगों को उठानी पड़ रही है. खमदेही गांव की एक महिला डिलिवरी के लिए अस्पताल पहुंची, तो अस्पताल में बिजली ही नहीं थी. लिहाजा टार्च की रोशनी में महिला कि डिलेवरी कराई गई और सुबह होते ही उसे अस्पताल से डिस्चार्च भी कर दिया गया. क्योंकि अस्पताल में इलाज के पर्याप्त साधन तक नहीं थे.
गनीमत रही है कि इस दौरान कोई परेशानी नहीं हुई. लेकिन इस घटना ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है. जिम्मेदार अधिकारी बिजली विभाग द्वारा बिना नोटिस के बिजली सप्लाई काटने की बात कह कर पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं.