सिवनी।जिले के पेंच टाइगर रिजर्व की घाट कोहका बफर परिक्षेत्र की बीट मोहगांव में मंगलवार को एक प्रौढ़ वयस्क नर बाघ का शव गश्ती दल को मिला. जिसका शव दाह संस्कार वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया.
- वन्य प्राणी चिकित्सक ने शव का किया परिक्षण
क्षेत्र संचालक और मुख्य वनसंरक्षक पेंच टाइगर रिजर्व विक्रम सिंह परिहार ने मंगलवार की देर शाम को जानकारी दी कि पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी अंतर्गत घाट कोहका बफर परिक्षेत्र में बीट मोहगांव के कक्ष क्रमांक पी 455 में गश्ती दल को गश्ती के दौरान एक प्रौढ़ वयस्क नर बाघ मृत अवस्था में मिला. जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई.