मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेंच पार्क में मिला प्रौढ़ वयस्क नर बाघ का शव

पेंच टाइगर रिजर्व की घाट कोहका बफर परिक्षेत्र की बीट मोहगांव में एक प्रौढ़ वयस्क नर बाघ का शव मिला. शव का परिक्षण वन्य प्राणी चिकित्सक किया.

Tiger carcass
बाघ का शव

By

Published : Jun 1, 2021, 10:57 PM IST

सिवनी।जिले के पेंच टाइगर रिजर्व की घाट कोहका बफर परिक्षेत्र की बीट मोहगांव में मंगलवार को एक प्रौढ़ वयस्क नर बाघ का शव गश्ती दल को मिला. जिसका शव दाह संस्कार वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया.

  • वन्य प्राणी चिकित्सक ने शव का किया परिक्षण

क्षेत्र संचालक और मुख्य वनसंरक्षक पेंच टाइगर रिजर्व विक्रम सिंह परिहार ने मंगलवार की देर शाम को जानकारी दी कि पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी अंतर्गत घाट कोहका बफर परिक्षेत्र में बीट मोहगांव के कक्ष क्रमांक पी 455 में गश्ती दल को गश्ती के दौरान एक प्रौढ़ वयस्क नर बाघ मृत अवस्था में मिला. जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई.

संदिग्ध परिस्थितियों में बाघ की मौत, जांच में जुटी टीम

सूचना प्राप्त होने पर मुख्य वन संरक्षक एवम क्षेत्र संचालक पेंच टाइगर रिजर्व विक्रम सिंह परिहार, उप संचालक एमबी सिरसैया, सहायक वन संरक्षक सिवनी बीपी तिवारी, अधीक्षक आशीष कुमार पांडेय, वन्य प्राणी चिकित्सक अखिलेश मिश्रा, परिक्षेत्र अधिकारी कु स्वाति सिन्हा सहित स्टाफ मौके पर पहुंचा. एनटीसीए प्रतिनिधि के रूप में एलके वासनिक उपवनमण्डल अधिकारी सिवनी सामान्य भी मौके पर पहुंचे. वन्य प्राणी चिकित्सक द्वारा शव परीक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details