मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुएं में तैरते मिले दो बहनों के शव, परिजन ने जताई हत्या की आशंका - सिवनी में मर्डर

सिवनी जिले की लखनादौन तहसील अंतर्गत आने वाले आदेगांव थाना क्षेत्र से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक गांव के खेत में स्थित कुएं में गांव की दो लड़कियों के शव मिले हैं, जिसके बाद गांव में मातम छा गया है. दोनों लड़कियां सगी बहनें हैं. घटना की खबर सुनने के बाद ग्राम में सन्नाटा पसर गया है.

Bodies of two sisters found in a well in Adeggaon police station area
आदेगांव थाना क्षेत्र में कुएं में मिले दो बहनों के शव

By

Published : Aug 11, 2020, 3:21 PM IST

सिवनी।आदेगांव थाना क्षेत्र के कोंडरामाल ग्राम में ग्रामवासियों के द्वारा आदेगांव थाना पुलिस को सूचना दी गई कि गांव के कुएं में दो शव तैर रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कुएं से बाहर निकाला तो दोनों लड़कियां गांव की ही दो सगी बहनें निकलीं. परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए लखनादौन अस्पताल भेज दिया गया है.

आदेगांव थाना क्षेत्र में कुएं में मिले दो बहनों के शव

परिजन, दुर्गेश पटेल ने बताया कि बीति रात बबलू और काशीराम नाम के युवकों से ऑनलाइन बात हो रही थी. वहीं सुबह युवतियों का शव कुएं में मिला. परिजनों ने दोनों युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है.

आदेगांव थाना प्रभारी ईश्वर पटेल ने बताया कि खेत के कुएं से शव मिले हैं. जिनको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं परिजनों द्वारा बताए गए युवकों की तलाश की जा रही है, जो अभी फरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details