ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 29 May 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि:दिन का आरंभ कुछ इस तरह से होगा कि आप उत्साह से भरपूर रहेंगे. शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. पारिवारिक वातावरण आनंदप्रद रहेगा. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ मेल-मिलाप होगा, परंतु दोपहर के बाद स्वास्थ्य में परिवर्तन हो सकता है. आज फ्रेंड्स , लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ किसी बात को लेकर विवाद भी हो सकता है. बातचीत करते समय किसी के साथ उग्रतापूर्ण भाषा का प्रयोग न हो, इसका ध्यान रखें.
ये भी पढ़ें :फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
वृषभ राशि:आज लव-लाइफ डिस्टर्ब रहेगी, आप किसी बात की दुविधा में रह सकते हैं. काम पूरा नहीं होने से असंतुष्ट रहेंगे. सर्दी-खांसी, कफ या बुखार की समस्या हो सकती है. आज बाहर जाकर लोगों से मिलने से बचें. धार्मिक कामों के पीछे भी धन खर्च हो सकता है. दोपहर के बाद कई कामों में आपको अनुकूलता मिल सकती है. फ्रेंड्स और स्वीटहार्टसे मिलना होगा.
मिथुन राशि:आज आपको फ्रेंड्स और लव पार्टनर से लाभ होगा. नए रिलेशन बन सकते हैं. दोपहर के बाद सावधानीपूर्वक समय गुजारें. इस समय लव-बर्ड्स किसी दूसरों के झगड़े में आप ना पड़ें. इस समय आपको केवल अपने काम से काम रखना चाहिए. परिवार की चिंता हो सकती है. लाइफ-पार्टनर के साथ आपके संबंध सामान्य बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें:इन अचूक मंत्रों से मिलेगा अखंड सौभाग्य, जानिये वट सावित्री व्रत कथा, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
कर्क राशि:आप आज शारीरिक तथा मानसिक रूप से व्याकुलता और अस्वस्थ अनुभव करेंगे. इस कारण आपका मन नहीं लगेगा. आप ज्यादातर समय आराम करने के बारे में सोच सकते हैं. क्रोध की मात्रा अधिक रहने से फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ विवाद भी हो सकता है, परंतु दोपहर के बाद आप की शारीरिक स्थिति में सुधार होगा. परिवार में भी आनंद का वातावरण बना रहेगा.
सिंह राशि:आज सुस्ती के कारण लव-लाइफ डिस्टर्ब रहेगी. विरोधी काम में बाधा डालने की कोशिश करेंगे. स्वभाव की उग्रता को नियंत्रण में रखना होगा. आज आप आराम करना चाहेंगे. आज फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों की अनावश्यक चिंता हो सकती है. परिजनों से भी बहस की आशंका बनी रहेगी. धार्मिक कामों और मेडिटेशन से मानसिक शांति मिलेगी. स्वास्थ्य लाभ के लिए योग का सहारा ले सकते हैं.
कन्या राशि: आज लव-बर्ड्स ज्योतिष या आध्यात्म के विषय के आकर्षित होंगे. अपनी बोली और व्यवहार पर संयम रखें, जिससे किसी के साथ विवाद न हो. आपकी वाणी से फ्रेंड्स और लव पार्टनर का मन दु:खी हो सकता है. स्वास्थ्य नरम रहेगा. दोपहर के बाद किसी यात्रा पर आप जा सकते हैं. धार्मिक तथा मांगलिक कामों में जाने का कार्यक्रम बनेगा. परिवार के साथ भी समय आनंदपूर्वक गुजरेगा.