मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Love Horoscope: आज प्यार के मामले में इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जरूर मिलेगा सच्चा प्यार - लव राशिफल 29 मई

आज 29 मई 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope in hindi) की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन (Love rashifal today) है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी लव-लाइफ (Daily love Rashifal) से जुड़ी हर बात.

love rashifal today
दैनिक लव्ह राशिभविष्य

By

Published : May 28, 2022, 7:10 PM IST

Updated : May 30, 2022, 12:05 PM IST

ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 29 May 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.

मेष राशि:दिन का आरंभ कुछ इस तरह से होगा कि आप उत्साह से भरपूर रहेंगे. शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. पारिवारिक वातावरण आनंदप्रद रहेगा. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ मेल-मिलाप होगा, परंतु दोपहर के बाद स्वास्थ्य में परिवर्तन हो सकता है. आज फ्रेंड्स , लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ किसी बात को लेकर विवाद भी हो सकता है. बातचीत करते समय किसी के साथ उग्रतापूर्ण भाषा का प्रयोग न हो, इसका ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें :फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल

वृषभ राशि:आज लव-लाइफ डिस्टर्ब रहेगी, आप किसी बात की दुविधा में रह सकते हैं. काम पूरा नहीं होने से असंतुष्ट रहेंगे. सर्दी-खांसी, कफ या बुखार की समस्या हो सकती है. आज बाहर जाकर लोगों से मिलने से बचें. धार्मिक कामों के पीछे भी धन खर्च हो सकता है. दोपहर के बाद कई कामों में आपको अनुकूलता मिल सकती है. फ्रेंड्स और स्वीटहार्टसे मिलना होगा.

मिथुन राशि:आज आपको फ्रेंड्स और लव पार्टनर से लाभ होगा. नए रिलेशन बन सकते हैं. दोपहर के बाद सावधानीपूर्वक समय गुजारें. इस समय लव-बर्ड्स किसी दूसरों के झगड़े में आप ना पड़ें. इस समय आपको केवल अपने काम से काम रखना चाहिए. परिवार की चिंता हो सकती है. लाइफ-पार्टनर के साथ आपके संबंध सामान्य बने रहेंगे.

ये भी पढ़ें:इन अचूक मंत्रों से मिलेगा अखंड सौभाग्य, जानिये वट सावित्री व्रत कथा, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

कर्क राशि:आप आज शारीरिक तथा मानसिक रूप से व्याकुलता और अस्वस्थ अनुभव करेंगे. इस कारण आपका मन नहीं लगेगा. आप ज्यादातर समय आराम करने के बारे में सोच सकते हैं. क्रोध की मात्रा अधिक रहने से फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ विवाद भी हो सकता है, परंतु दोपहर के बाद आप की शारीरिक स्थिति में सुधार होगा. परिवार में भी आनंद का वातावरण बना रहेगा.

सिंह राशि:आज सुस्ती के कारण लव-लाइफ डिस्टर्ब रहेगी. विरोधी काम में बाधा डालने की कोशिश करेंगे. स्वभाव की उग्रता को नियंत्रण में रखना होगा. आज आप आराम करना चाहेंगे. आज फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों की अनावश्यक चिंता हो सकती है. परिजनों से भी बहस की आशंका बनी रहेगी. धार्मिक कामों और मेडिटेशन से मानसिक शांति मिलेगी. स्वास्थ्य लाभ के लिए योग का सहारा ले सकते हैं.

कन्या राशि: आज लव-बर्ड्स ज्योतिष या आध्यात्म के विषय के आकर्षित होंगे. अपनी बोली और व्यवहार पर संयम रखें, जिससे किसी के साथ विवाद न हो. आपकी वाणी से फ्रेंड्स और लव पार्टनर का मन दु:खी हो सकता है. स्वास्थ्य नरम रहेगा. दोपहर के बाद किसी यात्रा पर आप जा सकते हैं. धार्मिक तथा मांगलिक कामों में जाने का कार्यक्रम बनेगा. परिवार के साथ भी समय आनंदपूर्वक गुजरेगा.

तुला राशि:आज लव-लाइफ की शुरुआत अच्छी से होगी. कोई नया रिश्ता शुरू कर सकते हैं. आज नए दोस्त बनने से आपको खुशी मिलेगी. हालांकि मन में किसी बात को लेकर चिंता रहेगी. दोपहर के बाद आप वाणी पर नियंत्रण रखें. गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें. किसी भी नए काम से पहले आपको पूरी तरह सोच-विचारकर आगे बढ़ना चाहिए.

शत्रु राशि में सूर्य देव के गोचर से जीवन में होगी हलचल या मिलेगा धन-सम्मान, करें ये आसान उपाय

वृश्चिक राशि:लोगों के साथ आज आपका व्यवहार अच्छा बना रहेगा. धन से जुड़े काम के लिए समय शुभ है. आज लव-लाइफ में मन प्रसन्न रहेगा. दोपहर के बाद आज फ्रेंड्स , लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. हालांकि बाहर खाने-पीने से बचना होगा. स्वास्थ्य को लेकर की गई लापरवाही आगे नुकसान देगी. आज अपने गुस्से को नियंत्रण में रखें. परिवार के साथ दिन अच्छा कटेगा.

धनु राशि: शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य का आज विशेष ध्यान रखें. आज लव-लाइफ में निराशा के भाव उत्पन्न हो सकते हैं. आज यात्रा को टालना आपके लिए हितकर रहेगा. दोपहर के बाद का समय आपके लिए अनुकूल होगा. शरीर में ताजगी का संचार होगा. आर्थिक लाभ हो सकता है. व्यापार के लिए किसी के साथ मीटिंग हो सकती है. परिजनों के साथ भी संबंध अच्छे रहेंगे.

Lord Sun Worship: रविवार को करें ग्रहों के राजा सूर्य देव की पूजा मिलेगी सुख-समृद्धि और मान-सम्मान

मकर राशि: आज लव-बर्ड्स किसी बात को लेकर ज्यादा इमोशनल ना हो. किसी बात की मानसिक चिंता रहेगी. आज जिद्दी व्यवहार टालना ही हितकर होगा. फ्रेंड्स और स्वीटहार्टसे बातचीत में सफलता मिलेगी. यात्रा की कोई योजना हो तो अभी उसे टालें. स्वास्थ्य संबंधी कोई पुरानी परेशानी फिर से सामने आ सकती है. ध्यान रखें.

कुंभ राशि: किसी नए व्यक्ति के लिये आकर्षण महसूस होगा. उनका साथ पाकर आपको खुशी मिलेगी लेकिन कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें. दोपहर के बाद लव-लाइफ की परिस्थिति में बदलाव आएगा. हालांकि दिन भर किसी बात को लेकर कन्फ्यूजन बना रहेगा. किसी की वाणी और व्यवहार से आपको ठेस लग सकती है. मानसिक चिंता दूर करने के लिए आप योग, मेडिटेशन की शरण ले सकते हैं. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा.

मीन राशि:आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव पार्टनर से मनमुटाव और तनाव हो सकता है. आज आपको वाणी पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है. विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. आज लव-लाइफ में किसी बात को लेकर दुविधा रह सकती है. स्वास्थ्य के मामले में आपको लापरवाही नुकसान पहुंचा सकती है. लव/लाइफ-पार्टनर की भावना की भी कद्र करें. आज धन का खर्च अधिक हो जाने से आप चिंता में रह सकते हैं. आय के नए सोर्स तलाशेंगे.

Guru Rashi Parivartan: इन 5 राशि वालों के भरेंगे खजाने, नई नौकरी और घर में बजेगी शहनाई, देवगुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन से

Last Updated : May 30, 2022, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details