सिवनी। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए गुरुवार को सुबह 10 बजे से जिला संकट प्रबंधन समिति की बैठक हुई. जिसमें कलेक्टर प्रवीण सिंह, सांसद सांसद ढालसिंह बिसेन, विधायक दिनेश राय, विधायक अर्जुन काकोडिया, केवलारी विधायक राकेश पाल, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील दुबे उपस्थित रहे. सभी ने सर्वसम्मति से जिले में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रखने का फैसला किया गया है.
सिवनी में संकट प्रबंधन समिति की बैठक, 3 मई तक सभी सीमाएं सील रखने पर फैसला
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए गुरुवार को सुबह 10 बजे से जिला संकट प्रबंधन समिति की बैठक हुई. जिसमें सर्वसम्मति से जिले में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रखने के निर्देेश दिए हैं.
सिवनी में संकट प्रबंधन समिति की बैठक
इस दौरान किसी भी व्यक्ति को जिले में प्रवेश की अनुमति नही होगी. जो भी व्यक्ति जिले की सीमा में प्रवेश करेगा. उसे जिला प्रशासन द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर वन चेतना केंद्र खवासा (कुरई), वन विद्यालय लखनादौन और ओबीसी हॉस्टल परतापुर सिवनी में 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. यह व्यवस्था 3 मई तक यथावत रहेगी. नियमों का पालन कड़ाई से कराने हेतु संबंधित कर्मचारियों को आदेशित किया गया.