सिवनी: प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हालांकि कोरोना संकट के बीच भी सफाई कर्मचारी, पुलिस, डॉक्टर से लेकर मीडियाकर्मी अपने कामों में जुटे हुए हैं. इस बीच सिवनी के गणेशगंज गांव में कोरोना योद्धओं का स्वागत कुछ अलग अंदाज में किया गया.
कोरोना फाइटर्स का ताली,थाली और घंटी बजाकर किया गया स्वागत - seoni police
ग्रामीणों के द्वारा गर्मजोशी के साथ नगर की गलियों में फूलों को बिछाकर कोरोना फाइटर्स का स्वागत किया गया, साथ ही ताली-थाली, घंटी व शंखनाद कर सभी का हौसला अफजाई भी की.
कोरोना फाइटर्स का ताली,थाली और घंटा बजाकर किया गया स्वागत
बता दें आज गणेशगंज में लखनादौन थाना प्रभारी के नेतृत्व में सघन पेट्रोलिंग पूरे दल बल के साथ की गयी. जिसमे आदेगाव थाना प्रभारी भी शामिल हुए. इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा गर्मजोशी के साथ नगर की गलियों में फूलों को बिछाकर कोरोना फाइटर्स का स्वागत किया, साथ ही ताली थाली, घंटी व शंखनाद कर सभी का हौसला अफजाई भी की.