सरकार के खिलाफ संविदाकर्मी, हाथों में काली पट्टी बांध कर रहे काम - सिवनी न्यूज
सिवनी जिले की छपारा तहसील में संविदा कर्मचारियों ने अपने नियमितीकरण और सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए हाथों में काली पट्टी बांधकर काम किया.
![सरकार के खिलाफ संविदाकर्मी, हाथों में काली पट्टी बांध कर रहे काम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4709372-thumbnail-3x2-seoni.jpg)
काली पट्टी बांधकर किया काम
सिवनी। जिले की छपारा तहसील में संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार का विरोध किया, साथ ही शासन की नीतियों का विरोध करते हुए हाथों में काली पट्टी बांधकर काम किया.
काली पट्टी बांधकर किया काम
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव से पूर्व घोषणा की थी कि उनकी सरकार बनने पर समस्त संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा और विभिन्न विभाग के निष्कासित किए गए कर्मचारियों को बहाल किया जाएगा, लेकिन अब तक ऐसा नहीं किया गया.
छपारा ब्लॉक संविदाकर्मी अध्यक्ष नरेश सनोडिया ने बताया कि मध्यप्रदेश में सरकार बनने के 10 महीने बाद भी इस संबंध में सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाई. जिसके चलते सभी कर्मचारी विरोध स्वरूप अपने हाथों में काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर को अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी जिले में वादा निभाओ रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपेंगे.