सिवनी। आदिवासी बाहुल्य मुख्यालय घंसौर में मिश्रा परिवार पिता के आदर्शों को पूरा करने में लगा है. जहां वो अपने स्वर्गीय पिता की स्मृति में मोक्ष धाम में डिजिटल शव दहन भवन का निर्माण कार्य करा रहे हैं.
पिता को आदर्श मान जनसेवा करने का सार्थक प्रयास कर रहा मिश्रा परिवार
सिवनी के घंसौर में मिश्रा परिवार ने अपने पिता की स्मृति में मोक्ष धाम में डिजिटल शव दहन भवन का निर्माण शुरु किया है.
घंसौर जनपद शिक्षा केंद्र में पदस्थ मनीष मिश्रा और ग्राम पंचायत के उपसरपंच आशीष मिश्रा अपने स्वर्गीय पिता की स्मृति में घंसौर मोक्ष धाम में डिजिटल शव दहन भवन का निर्माण कार्य करा रहें हैं. इतना ही नहीं इस मोक्ष धाम में पानी पीने की व्यवस्था से लेकर स्नान करने के लिए स्नान गृह बनाए जा रहे हैं.
आशीष मिश्रा ने बताया की वो ये पूरा काम अपने स्वयं के व्यय से कर रहें है. जिसे देखकर जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने परिवार की प्रशंसा करते हुए बाकी लोगों से ऐसे समाजसेवी कार्य करने की अपील की है.