सिवनी।कर्नाटक में कांग्रेस द्वारा बजरंग दल पर बैन करने के वादे को लेकर देशभर में सियासी घमासान मचा हुआ है. बजरंग दल और हिंदू संगठनों ने इसका विरोध करते हुए सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है. इस बीच सिवनी जिले की बरघाट विधानसभा से कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया ने बजरंग बली को आदिवासी बताया है. उन्होंने कहा कि "अगर कोई हमारे बजरंगबली का अपमान करेगा और उनके नाम को लेकर कोई सड़क पर उतरेगा तो हम आदिवासी ये बर्दाश्त नहीं करेंगे, आदिवासी समाज उसको छोड़ेगा नहीं." इस दौरान मंच पर कमलनाथ भी मौजूद थे.
कांग्रेस विधायक ने बजरंगबली को बताया आदिवासी: सिवनी जिले के उड़पानी गांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में कमलनाथ भी मौजूद थे. इस दौरान कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया ने मंच से बजरंग बली को आदिवासी बता दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "बजरंग दल और आरएसएस के लोगों ने आदिवासियों को मारा है. ये लोग जो बजरंग बली की बात करते हैं न.. कमलनाथ जी बजरंग बली आदिवासी थे, जो जंगल में रहकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की रक्षा की, उनकी सहायता की. वहां पर कोई करणी सेना नहीं गई थी, क्षत्रिय नहीं गए थे, ब्राम्हण की सेना नहीं गई थी. वहां पर अगर भगवान राम की किसी ने मदद की है तो वो है आदिवासी समाज. हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे अगर कोई हमारे बजरंग बली जो आदिवासी हैं, उनका कोई अपमान करेगा. उनका नाम लेकर सड़क जो पर उतरेगा, उनको बदनाम करेगा, उसे आदिवासी समाज छोड़ेगा नहीं."