मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'कैसे पढ़ेंगे कैसे बढ़ेंगे', बच्चों से उठवाई जा रही है टेबल-कुर्सी, एक किलोमीटर तक ढोने को मजबूर - , primary school under Ghansaur Development

सिवनी के प्राथमिक शाला में शिक्षक बच्चों से टेबल-कुर्सियां सिर पर उठवा रहे हैं. करीब एक किलोमीटर तक बच्चों ने इन्हें ढोकर माध्यमिक शाला तक पहुंचवाया. इस मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी ऊषा किरण गुप्ता ने कार्रवाई की बात कही है.

बच्चों से उठवाई जा रही है टेबल-कुर्सी

By

Published : Jul 2, 2019, 2:36 PM IST

सिवनी। जिन हाथों में कलम होनी चाहिए, वो हाथों में टेबल-कुर्सियां उठा रहे हैं. ये नजारा है घंसौर विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला केकारीथून का, यहां छात्र-छात्राएं 1 किलोमीटर तक सिर पर टेबल-कुर्सियां उठाकर चल रहे हैं.

बच्चों से उठवाई जा रही हैं टेबल-कुर्सियां

जब इस बारे में प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक से जानकारी ली गई, तो पता चला कि चुनाव के दौरान माध्यमिक शाला से टेबल-कुर्सियां मंगाई गई थी, पर उन्हें स्कूल के चपरासियों द्वारा वापस माध्यमिक शाला नहीं पहुंचाया गया. जिसके चलते शिक्षक मासूम बच्चे के सिर पर टेबल-कुर्सियां रखकर इन्हें मिडिल स्कूल तक पहुंचवा रहे हैं.

वहीं विकासखंड शिक्षा अधिकारी ऊषा किरण गुप्ता ने पूरे मामले में कार्रवाई की बात कही है. बता दें कि मध्यप्रदेश में 24 जून से स्कूल सत्र का आगाज हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details