सिवनी।जिले के छपारा प्राइमरी स्कूल में बैटरी में विस्फोट होने से चौथी कक्षा के तीन छात्र झुलस गए. तीनों बच्चों का शव छपारा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
सरकारी स्कूल में बैटरी में विस्फोट, तीन छात्र झुलसे - Battery explosion
छपारा विकास खंड के मटामा गांव के प्राइमरी स्कूल में बैटरी में विस्फोट होने से तीन बच्चे झुलस गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![सरकारी स्कूल में बैटरी में विस्फोट, तीन छात्र झुलसे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4823119-thumbnail-3x2-img.jpg)
बैटरी सेल में फिस्फोट होने बच्चे झुलसे
बैटरी सेल में फिस्फोट होने बच्चे झुलसे
मामला छपारा विकासखंड के मटामा गांव का है. जहां सुबह 11 बजे तीनों बच्चे स्कूल परिसर में बैटरी से खेल रहे थे. तभी बैटरी में विस्फोट हो गया. इस घटना में मुकेश मरावी, अखिलेश झरिया, मालती घायल हो गये. जिनका इलाज छपारा में चल रहा है.
Last Updated : Oct 21, 2019, 9:56 PM IST