सिवनी।स्वामी शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती की जन्मस्थली ग्राम दिघोरी में श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ चल रहा है. ज्ञानयज्ञ में शामिल होने और महाराज से आशीर्वाद लेने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे सिवनी पहुंचे. यहां उन्होंने आश्रम के लिए एक रुपए टोकन पर 10 एकड़ जमीन का पट्टा स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज को भेंट किया.
छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल पहुंचे सिवनी गौ रक्षा का बताया मंत्र
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज को बताया कि छत्तीसगढ़ में किस तरह से गोवंश की रक्षा के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उनका कहना है कि पहले राज्य में गोवंश जहां-वहां घूमता नजर आता था, जिसके बाद कांग्रेस की सरकार ने सबसे पहले दो रुपए किलो गोबर लेना शुरु किया. इस पहल के तहत लोगों ने गोवंश को चारा खिलाना और घरों पर आश्रय देना शुरू कर दिया है. इस गोबर से वर्मी कंपोस्ट खाद बनाई जा रही है. करीब 1800 करोड़ रुपए की खाद का हर साल उत्पादन हो रहा है.
गौमाता के गोबर से बनी लकड़ी से शुद्ध होगा पर्यावरण
महंगे दाम पर सरकार खरीद रही धान
छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 25 सौ क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही है, जो कि देश में सबसे ज्यादा मूल्य में ली जा रही है. मंत्री रविंद्र चौबे का कहना है कि देश में जिस तरह से मथुरा है उसी तरह से छत्तीसगढ़ में शंकराचार्य जी का आश्रम है. इसके लिए सबसे पहले भूपेश बघेल जब राजस्वमंत्री हुआ करते थे तब प्रयास शुरू हुआ था. आज इस 10 एकड़ जमीन का पट्टा भी उन्हीं के हाथों सौंपा गया है.
PDS स्कैम: सरकार के गले की हड्डी बना 350 करोड़ का धान
हजारों की संख्या में लग रहा श्रद्धालुओं का तांता
स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में सिवनी जिले के दिघोरी ग्राम में भागवत कथा ज्ञानयज्ञ चल रहा है, जिसमें रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं और धर्म लाभ ले रहे हैं. यहां आवागमन के लिए सिवनी बस स्टैंड से दो निशुल्क बस भी चलाई जा रही हैं. वहीं आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दोनों समय के भंडारे की व्यवस्था भी की गई है. दिघोरी ग्राम स्वामी स्वरूपानंद शंकराचार्य का गांव भी है. एशिया का सबसे बड़ा स्फटिक शिवलिंग यहां ही स्थापित है, जिसे 19 साल पहले स्थापित किया गया था.