मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमीन के विवाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या, तीनों आरोपी गिरफ्तार - सिवनी मर्डर

छपारा पुलिस ने तीन घंटे की कार्रवाई के बाद वृद्धा की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 29, 2021, 9:33 AM IST

सिवनी। छपारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मामूली विवाद को लेकर एक वृद्ध महिला की तीन बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी. घटना की शिकायत मिलने पर छपारा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों बदमाशों को महज तीन घंटे में गिरफ्तार कर लिया है.

छपारा पुलिस ने बताया कि वृद्धा का खेत और आरोपियों का खेत अगल-बगल में हैं. इस बीच तीनों आरोपी वृद्धा को झोपड़ी हटाने को कह रहे थे. इसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपियों ने वृद्धा के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई.

शादी के दौरान विवाद में दो की हत्या, आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने आगे बताया कि घटना के बाद वृद्ध महिला की बहू ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने सक्रिय भूमिका दिखाते हुए वृद्धा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपियों की तलाश में जुट गई. तीन घंटे की कार्रवाई के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details