सिवनी। छपारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मामूली विवाद को लेकर एक वृद्ध महिला की तीन बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी. घटना की शिकायत मिलने पर छपारा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों बदमाशों को महज तीन घंटे में गिरफ्तार कर लिया है.
छपारा पुलिस ने बताया कि वृद्धा का खेत और आरोपियों का खेत अगल-बगल में हैं. इस बीच तीनों आरोपी वृद्धा को झोपड़ी हटाने को कह रहे थे. इसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपियों ने वृद्धा के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई.