सिवनी। छोटे क्षेत्र के नौजवान बड़े शहरों में अपने सपनों को तलाशने में पहुंच जाते हैं, कुछ सफल होते हैं तो कुछ अपनी कड़ी मेहनत के दम पर अपने सपनों को साकार कर लेते हैं. आज ऐसे ही एक नौजवान की बात कर रहे हैं जो सिवनी जिले के छपारा नगर से निकला और अपनी लगन व मेहनत के दम पर यूपीएससी की परीक्षा दूसरी प्रयास में ही 760 वीं रैंक हासिल की है.
सिवनी का बेटा यूपीएससी में 760वीं रैंक लाकर जिले का नाम किया रोशन, ईटीवी भारत से कही ये बात
यूपीएससी 2019 की परीक्षा के रिजल्ट में छपारा नगर के शिक्षक के बेटे प्रतीक सिगोतिया ने यूपीएससी के परीक्षा में 760 रैंक हासिल की है. रिजल्ट आने के बाद परिवार की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. रिश्तेदार व परिचितों के साथ छपारा वासियों की तरफ से पूरे परिवार के साथ प्रतीक को बधाइयां दी जाने लगी है.
यूपीएससी 2019 की परीक्षा के रिजल्ट में छपारा नगर के शिक्षक के बेटे प्रतीक सिगोतिया ने यूपीएससी के परीक्षा में 760 रैंक प्राप्त की है. रिजल्ट आने के बाद परिवार की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. रिश्तेदार व परिचितों के साथ छपारा वासियों की तरफ से परिवार व प्रतीक को बधाइयां दी जाने लगी हैं.
वहीं प्रतीक सिगोतिया ने ईटीवी भारत से कहा कि वह अपने कॉलेज के दिनों से मन मे ठान चुके थे कि उन्हें यूपीएससी निकालना है, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली जैसे बड़े शहर की ओर रुख किया, दो साल की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व अपनी कड़ी मेहनत को दिया है. उन्होंने देश के युवाओं के लिए कहा कि उन्हें अपना एक लक्ष्य बनाकर मेहनत करनी चाहिए और उन्हें पैसा व समय का सदुपयोग करना चाहिए.