मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने शव के साथ दिखाई निर्दयता, जेसीबी से खोदकर निकाली अधेड़ की लाश

सिवनी में इंसानियत शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें परिजनों की मांग पर एक दफनाये गये शव को जेसीबी के जरिये खोदकर निकाला. मामला तहसील लखनादौन के उपनगरीय क्षेत्र धूमा का है.

शव निकालती जेसीबी

By

Published : Jul 13, 2019, 7:29 AM IST

Updated : Jul 13, 2019, 7:39 AM IST

सिवनी। जिले में मानवता शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें परिजनों की मांग पर एक दफनाये गये शव को जेसीबी के जरिये खोदकर निकाला. मामला तहसील लखनादौन के उपनगरीय क्षेत्र धूमा का है. इस घटना के बाद एक बार फिर पुलिस और प्रशासन का अमानवीय चेहरा सामने आया है.
घटना में प्रशासन की ओर से शव को निकालते वक्त सबसे बड़ी गलती यह हो गई कि शव को जेसीबी मशीन से निकलवाया गया, जबकि दफनाए गए शव को सम्मान के साथ नियमानुसार बाहर निकाला जाता है.

पुलिस ने शव के साथ दिखाई निर्दयता, जेसीबी से खोदकर निकाली अधेड़ की लाश

यह है पूरा मामला
आप को बता दें कि धूमा थाने में बरबटी गांव के पास जंगल से लगभग 15 दिन पहले एक अधेड़ का शव बरामद किया गया था. यह शव 4 से 5 दिन पुराना था जिसकी वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई थी. पहचान न मिलने के चलते धूमा पुलिस ने शव को दफना दिया था. 15 दिन बाद परिजनों ने कपड़ों से शव की पहचान की और पुलिस को सूचित कर शव को बाहर निकालने की मांग की, परिजन दफनाए गए शव को बाहर निकालकर उसका अंतिम संस्कार करना चाहते थे, जिस पर उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद शव को निकालकर परिजनों से अंतिम संस्कार करवाया गया.

Last Updated : Jul 13, 2019, 7:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details