मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एएसआई पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, आवेदक ने की एसपी से लिखित शिकायत - एएसआई राजेश दुबे

सिवनी जिले के आदेगांव के एक युवक ने एएसआई के खिलाफ डराने, धमकाने और ब्लैकमेल करने की लिखित शिकायत दर्ज की है.

bribery-allegations-against-police
पुलिस पर लगे रिश्वतखोरी के आरोप

By

Published : Dec 26, 2019, 3:22 PM IST

सिवनी।प्रदेश में भष्टाचार के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे है. ऐसा ही एक मामला सिवनी जिले के आदेगांव का सामने आया है, जहां दीपक सोनी ने एएसआई राजेश दुबे पर डरा धमका के हजारों रुपए ऐंठने का आरोप लगाया है, और पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी है.

पुलिस पर लगे रिश्वतखोरी के आरोप


दीपक सोनी ने अपनी लिखित शिकायत में बताया है कि उसे राजेश दुबे दो महीनों से परेशान कर रहा है. दीपक ने बताया की वह जहां का रहने वाला है वहां घर बनवा रहा है, यहां के लोगों से घर बनाने में लगने वाली सामग्री की मांग लोगों को डरा धमका कर उन पर दबाव बनाकर और झूठे मामले में बंद कर देने की धमकी देकर लूट की जाती है उसके साथ भी यही किया जा रहा था, जब उसने रेत देने से मना कर दिया, तो उसे डरा धमका के 7000 ले लिए और फिर कुछ दिन बाद गिट्टी मांगी गई जिसे न देने पर डीजल उठा कर ले गए. वहीं कई बार सामान देने से मना करने पर झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी गई. युवक ने बताया कि वह एएसआई को अब तक 22000 रूपए दे चुका है.


वहीं एक हफ्ते बीत जाने के बाद फिर से एएसआई एक हफ्ते बाद अपने दलालों के साथ पहुंचा, और पीडब्ल्यूडी की निकली हुई पुलिया को ट्रैक्टर में नरसिंहपुर पहुंचाने की बात कहने लगे जब दीपक ने मना किया तो उसकी गैर मौजूदगी में नाबालिग बच्चे को ट्रैक्टर में बिठाकर झूठा वीडियो बनवाया कि दीपक सोनी नाबालिग से ट्रैक्टर चलवाता है, वहीं इस वीडियो की क्लिप बनाकर रख ली. और उसे फंसाने की धमकी दी.
इन सब धमकियों से परेशान होकर युवक ने पुलिस अधीक्षक को सभी मामलों की लिखित शिकायत दी है, और न्याय की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details