सिवनी।बीजेपी के प्रदेश महामंत्री कन्हीराम रघुवंशी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी नेता बता दिया. संवाददाताओं से बात करते वक्त उनकी जुबान फिसल गई और सिंधिया को वरिष्ठ बीजेपी नेता बोल गए. दरअसल आज जिले में किसानों की कर्जमाफी, खाद्य, बिजली, धान, प्राकृतिक आपदा सहित कई मुद्दों को लेकर बीजेपी प्रदेश सराकर के खिलाफ आंदोलन करने का एलान कर रहे थे, इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई और कहा कि 'बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कहा है कि उनके इलाके के किसानों के कर्ज माफ नहीं हुए हैं'.
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री की फिसली जुबान, सिंधिया को बताया बीजेपी नेता - किसानों की कर्जमाफी
किसानों की कर्जमाफी को लेकर कांग्रेस को घेरने जा रहे बीजेपी के प्रदेश महामंत्री कन्हीराम रघुवंशी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी का वरिष्ठ नेता बताया. हालांकि ऐसा उन्होंने जानबूझकर नहीं कहा, बल्की उनकी जुबान फिसल गई.
ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया बीजेपी का वरिष्ठ नेता: कन्हीराम रघुवंशी
बीजेपी कांग्रेस सरकार के खिलाफ किसानों के मुद्दे को लेकर पूरी तरह से हमलावर है, कर्जमाफी को लेकर पूरे प्रदेश में बीजेपी ने आंदोलन करने का एलान किया है. साथ ही कांग्रेस सरकार को उसकी चुनावी वादा याद दिलाते हुए आंदोलन की हुंकार भरी है. सिवनी में भी बीजेपी के प्रदेश महामंत्री कन्हीराम रघुवंशी आंदोलन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई.