सिवनी। बिजली की परेशानी से जूझ रहे किसान व पेंच नहर को लेकर अपनाए जा रहे प्रशासन के ढुलमुल रवैया से गुस्साए सिवनी भाजपा विधायक दिनेश राय मुनमुन ने आगामी 1 दिसंबर से अपनी ही सरकार के खिलाफआंदोलन करने की चेतावनी दे दी है.
प्रशासन से नाराज विधायक ने जल संसाधन विभाग एवं पेंच नहर के कार्यालय में किसान पंचायत बुलाई और विभाग के अफसरों को निकम्मा और बेईमान कहते हुए उनके खिलाफ सड़क पर उतरने का किसानों से आह्वान किया. अधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास कर दिया, इतना ही नहीं यह तक कह डाला कि 'मेरे खिलाफ सरकार चाहे तो कार्रवाई भी कर ले, मैं किसानों के साथ हूं.' इसके बाद अपनी ही सरकार के प्रशासनिक अमले को सिवनी विधायक के कटघरे में खड़ा कर दिया.
बिजली की समस्या और नहर में टूट-फूट सुधार के लिए विधायक पहले ही अफसरों को कई बार कह चुके थे, लेकिन उनकी बातों को लगातार अनसुना किया जा रहा था. किसान बार-बार विधायक से संपर्क साध रहे थे, अपनी पीड़ा और समस्या से लगातार अवगत करा रहे थे, लेकिन किसानों की समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है.
ये भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में ठंड की दस्तक, कई जिलों के न्यूनतम तापमान में आई गिरावट
जिला प्रशासन द्वारा सत्ता पक्ष के विधायक की अनदेखी और उनके द्वारा किसानों की समस्या को हल न किए जाने से नाराज सिवनी भाजपा विधायक दिनेश राय ने जल संसाधन विभाग के दफ्तर में ही किसान पंचायत बुला ली. इस पर बिजली कंपनी जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में विधायक का गुस्सा फूट पड़ा. विधायक ने सारे अधिकारियों को बेईमान और निकम्मा बताते हुए कहा कि 'इस नहर परियोजना में अधिकारियों और नेताओं ने खूब पैसा खाया हैं, भ्रष्टाचार किया हैं.' वहीं उन्होंने किसानों को सड़क पर उतरने और सिवनी जाम कर आंदोलन का आह्वान किया.