मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक ने कांग्रेस पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, कहा- सौतेला व्यवहार कर रही है सरकार - सिवनी

सिवनी से बीजेपी विधायक दिनेश राय ने एक धरना प्रदर्शन में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार सिवनी जिले के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. लेकिन मैं अपने जिले के विकास के लिए अपनी बलि देने के लिए भी तैयार हूं. बीजेपी विधायक के बयान पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है.

बीजेपी विधायक दिनेश राय मुनमुन

By

Published : Jun 13, 2019, 5:04 PM IST

Updated : Jun 14, 2019, 12:04 AM IST

सिवनी।बीजेपी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने सिवनी में आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार नहर और मेडिकल कॉलेज का काम रुकवाकर सिवनी जिले के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, बीजेपी विधायक ने कहा कि इसके लिए में अपना इस्तीफा देने को भी तैयार हूं. बीजेपी विधायक के इस बयान पर कांग्रेस भी पलटवार किया है. कांग्रेस का कहना अपनी नाकामी छुपाने के लिए बीजेपी विधायक इस्तीफा देने की धमकी देते हैं.

बीजेपी विधायक ने कांग्रेस पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

सिवनी में बीजेपी विधायक दिनेश राय के नेतृत्व में विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया था. जहां बीजेपी विधायक ने कहा अगर किसानों के लिए मुझे अपनी बलि भी देनी पड़े तो उसके लिए भी तैयार हूं. उनके इस बयान के बाद से ही सियासी गलियारों में एक नई बहस ने जन्म ले लिया है. माना जा रहा है कि कांग्रेस भी बीजेपी के विधायकों साधने में जुटी है. कांग्रेस भी लगातार इस तरह की बयानबाजी करती रही है, कि बीजेपी के कई विधायक उसके संपर्क में हैं. बीजेपी विधायक के बयान को इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है. क्योंकि 2013 का विधानसभा चुनाव दिनेश राय ने निर्दलीय जीता था. जबकि 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी में आ गए थे. माना जाता है कि सिवनी दिनेश राय पार्टियां बदलते रहते हैं. यही वजह है कि उनके इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

बीजेपी विधायक दिनेश राय के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता राजकुमार खुराना ने कहा कि विधायक जब से लखनादौन नगर पंचायत अध्यक्ष थे, तभी से इस्तीफे देने का ढोंग कर रहे हैं. पिछले पांच सालों में विधायक रहते हुए उन्होंने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं किए. वे हमेशा झूठे वादे करके ही विधायक बने है. पहले निर्दलीय चुनाव लड़े और अब बीजेपी में विधायक बन गए हैं. वे कांग्रेस सरकार पर सौतेला व्यवहार करने की बात कर रहे हैं, लेकिन में कहना चाहता हूं की सीएम कमलनाथ ने सिवनी जिले के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और कांग्रेस यहां कई विकास कार्य करवा रही है.

Last Updated : Jun 14, 2019, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details