सिवनी। जिले में कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत छुई गांव में दिवारा टोला में संचालित एकता ढाबा से पुलिस ने 270 बोरी गेहूं जब्त किया है. इसके साथ ही पुलिस ने 2 आरोपियों को भी मौके से पकड़ा है. आरोपियों में एक बीजेपी युवा मोर्चा का मंडल उपाध्यक्ष है.
गेहूं चोर गिरोह का मास्टरमाइंड बीजेपी नेता - सरकारी गेहूं पर चोर गिरोह का डाका
सिवनी के कान्हीवाड़ा क्षेत्र के छुई गांव में ढाबे पर चोरी का गेहूं छिपाकर रखने की सूचना केवलारी SDOP को मिली, जिस पर उन्होंने कार्रवाई की है. यह गेहूं चोरी का बताया जा रहा है. यह गिरोह लंबे समय से क्षेत्र में गेहूं चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. चोर गिरोह हर दिन खरीदी केंद्रों से वेयर हाउस की ओर जाने वाली गाड़ियों को रोककर ड्राइवर से पैसे का लेनदेन कर गेहूं लेता था. और सैकड़ों क्विंटल गेहूं जमा करने के बाद उसे व्यापारियों को बेच देता था.
धार: अवैध शराब तस्करी के मामले में फरार बीजेपी नेता गिरफ्तार
थाना प्रभारी अजय मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर एकता ढाबा में ढाबा संचालक सुनेन्द तिवारी और अमजद खान के पास से खरीदी केंद्र की सील लगे सुनहरा गेहूं की लगभग 270 बोरियां जब्त की है. इस माल को ठिकाने लगाने के लिए 2 गाड़ियां खड़ी थी, जिन्हें स्थानीय व्यापारी दिनेश साहू की बताया जा रहा है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा किया गया है. वहीं गेहूं को खाद्य विभाग को पहुंचा दिया गया, थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल दोनों आरोपियों पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है, जांच प्रतिवेदन बनने के बाद खाद्य विभाग के निर्देश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
- लंबे समय से सक्रिय थे गेहूं चोर
बताया जा रहा है कि लंबे समय से यह चोर गिरोह सक्रिय थे, और ढाबे में चोरी का गेहूं खरीदने के साथ-साथ बेनगंगा वेयरहाउस पलारी से भी चोरी का गेहूं खरीद कर लाया करते थे. पिछले दिनों पलारी में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इनकी जमकर धुनाई की गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था.