मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी ने फूंका पूर्व सीएम कमलनाथ का पुतला, सिवनी के साथ छलावा करने का आरोप - सिवनी के कचहरी चौक

सिवनी के कचहरी चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया. प्रदर्शनकारियों ने कमलनाथ पर जिले के साथ छलावा करने और विकास में रोड़ा बनने का आरोप लगाया है. पढ़िए पूरी खबर..

BJP burnt Kamal Nath's effigy in seoni
भाजपा ने जलाया कमलनाथ का पुतला

By

Published : Sep 8, 2020, 1:31 AM IST

सिवनी। जिले की प्रत्येक तहसील में भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया. इसी कड़ी में कचहरी चौक पर भी पुतला दहन करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ मुर्दाबाद व हाय हाय के नारे भी लगाये. इतना ही नहीं भाजपाइयों ने लात-जूतों से पुतले पर प्रहार किया. बीजेपी जिलाध्यक्ष आलोक दुबे ने आरोप लगाया कि सीएम रहते कमलनाथ ने सिवनी जिले के साथ छलावा किया है.

आलोक दुबे ने कहा कि पिछली शिवराज सरकार ने सिवनी जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने का प्रस्ताव पास किया था, जिसकी स्वीकृति होने के बाद यहां पर भूमि-पूजन कर बाउंड्री वाल भी तैयार कर दी गई थी और इसकी मंजूरी कैबिनेट बैठक में भी मिल गई थी, लेकिन अचानक आचार संहिता लग जाने के कारण केंद्र सरकार को प्रस्ताव नहीं भेजा जा सका. चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार सत्ता में आ गई, जिसमें कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री रहे कमलनाथ ने सिवनी के साथ छलावा करते हुए उस प्रस्ताव को केंद्र तक नहीं पहुंचाया, लिहाजा आज भी जिला मेडिकल कॉलेज विहीन है.

जिलाध्यक्ष आलोक दुबे ने आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ सिवनी के साथ छलावा करते हैं, जिसके कारण जिलेवासी आज बहुत सी चीजों से वंचित हैं. वहीं पूर्व सांसद नीता पटेरिया ने कहा कि कमलनाथ सिवनी जिले के लिए खलनायक की भूमिका अदा करते हैं. वो हमेशा जिले के विकास में रोड़ा बनते आए हैं. चाहे वह मेडिकल की बात हो चाहे फोर लाइन रोड बनाने की बात हो या अन्य कोई भी विकास हो, कमलनाथ ने हमेशा छलावा किया है, यही कारण है कि सिवनी जिले में उतना विकास नहीं हो पाया है, जितना हो जाना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details