मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, होटल से नगदी समेत करोड़ों के जेवरात जब्त - सिवनी कोतवाली पुलिस

कोतवाली पुलिस ने शहर के होटल से इंदौर और पंजाब के व्यापारियों से करीब एक करोड़ 40 लाख के सोना-चांदी समेत लाखों रूपये की नगदी राशि जब्त की है. फिलहाल धारा 102 के तहत मामला दर्ज करके पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Kotwali Police Station
कोतवाली थाना सिवनी

By

Published : Aug 13, 2020, 1:43 AM IST

सिवनी।मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में कोतवाली पुलिस ने शहर के होटल से इंदौर और पंजाब के व्यापारियों से एक करोड़ 40 लाख के सोना-चांदी समेत लाखों रूपये की नगदी राशि जब्त की है. एसपी कमलेश खरपुसे ने प्रेस कांफ्रेंस करके पूरे मामले का पर्दाफाश किया है.

सिवनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बता दे कि एसडीओपी पारूल शर्मा और कोतवाली टीआई महादेव नागोंतिया की टीम ने मुखबिर की सूचना पर वीनस होटल में देर रात दबिश देकर नमित कश्यप, मनोज गुर्जर, ललित सोलंकी, अवतार सिंह, मनप्रीत सिंह नाम के लोगों से सोना चांदी के जेवरात और नगदी जब्त किए गए हैं.

करोड़ों के जेवरात जब्त

एएसपी कमलेश खरपुसे के मुताबिक नमित कश्यप से 38 लाख 89 हजार 400 रूपये और 44 किलो चांदी के आभूषण जब्त किए गए है. अवतार सिंह के पास से 935 ग्राम सोने के नए पुराने जेवरात और 6 लाख 75 हजार रूपये नगद की राशि जब्त हुई है. होटल संचालक दीपक सालुके से पूछताछ पर लॉकर में 540 ग्राम सोने के आभूषण पाए गए हैं, जो अमृतसर के राजेल सरदार के बताए जा रहे हैं. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने धारा 102 के तहत मामला दर्ज करके पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details