सिवनी। जिले के एशिया के सबसे बड़े मिट्टी के डैम संजय सरोवर बांध (भीमगढ़ डेम) का गेट आज खोल दिया गया है. जिला प्रशासन ने निचले इलाकों को अलर्ट जारी किया है. लगातार संजय सरोवर बांध में ऊपरी इलाके में बारिश के पानी से जलभराव की स्थिति बन रही थी, जिसके चलते आज डैम के एक गेट को करीब एक मीटर खोला गया है.
सिवनी: भीमगढ़ डैम का खोला गया गेट, निचले इलाकों में अलर्ट जारी - alert issued in low-lying areas of Seoni district
सिवनी जिले के एशिया के सबसे बड़े मिट्टी के डैम संजय सरोवर बांध (भीमगढ़ डैम) का गेट आज खोल दिया गया है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने निचले इलाकों को अलर्ट जारी किया है.
भीमगढ़ डैम
ये भी पढ़े- कोरोना संकट: व्यापार हुआ चौपट, किराए देने के लिए भी दुकानदारों के पास नहीं हैं पैसे
बता दें कि, संजय सरोवर बांध से पानी छोड़े जाने के बाद बालाघाट से गोंदिया तक इसकी सूचना दी जाती है. लगातार हो रही बारिश से बांध का जल स्तर बढ़ गया है. जिले में अभी तक भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार 423.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है.
Last Updated : Jul 17, 2020, 12:06 PM IST