सिवनी। जबलपुर-सिवनी हाइवे एनएच 7 पर सफर करना काफी मुश्किल हो गया है. सड़क पर जगह-जगह हुए सैकड़ों गड्ढे जहां बस सहित अन्य वाहनों में सवार यात्रियों की कमर तोड़ रहे हैं, वहीं गड्ढों की वजह से बीच सड़क पर खराब हो रहे वाहनों से जाम लग रहा है. जर्जर हुई सड़क से वाहन चालकों और यात्रियों की परेशानी के बावजूद गड्ढों को भरने की जोहमत नहीं उठाई जा रही है.
जबलपुर-सिवनी हाइवे का बुरा हाल, गड्ढों में तब्दील हुई सड़क - गड्ढों में तब्दील सड़कें
जबलपुर-सिवनी हाइवे एनएच 7 पर सफर करना काफी मुश्किल हो गया है क्योंकि एन.एच. 7 पर लगभग एक से तीन फिट तक के गहरे गड्ढे हो चुके हैं. इन गड्ढों की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं.
लखनादौन बाईपास से धूमा तक के सफर में ही लोग परेशान हो जाते हैं क्योंकि एन.एच. 7 पर लगभग एक से तीन फिट तक के गहरे गड्ढे हो चुके हैं. इन गड्ढों की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं. वहीं बड़े वाहन भी इन गड्ढों में फंस रहे हैं जिससे कई घंटों तक लम्बा जाम लगा रहता है. ऐसी कुछ स्थिति लखनादौन के बाईपास पर देखने को मिला जहां गड्ढों में तब्दील हुई सड़क पर एक भारी वाहन के फस जाने से घंटों जाम लगा रहा.
PWD के अधिकारी एसडीओ बी. एल. पनिका ने बताया कि ये रोड एनएचआई के द्वारा हमें ट्रान्सफर नहीं की गई है. हम इसमें कुछ नहीं कर सकते फिर भी जो बन सकेगा देखते हैं. वहीं इस संबंध में एनएचएआई के अधिकारी कुछ भी कहने से बचाते नजर आए.