सिवनी। किसान नेता राजेश राय की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे प्रवीण तोगड़िया ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. प्रवीण तोगड़िया ने बजट को लेकर कहा कि इस बार के बजट में किसानों के लिए कुछ भी नहीं है. किसानों की कर्ज मुक्ति और लागत पर दाम देने की योजना होनी चाहिए थी. नागरिक संसोधन कानून पर बोलते हुए तोगाड़िया ने पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी को सरकार नागरिकता देती है तो यह जरुरत थी. वे उसका स्वागत करते हैं.
CAA का स्वागत पर कश्मीरी पंडितों की वापसी कब- प्रवीण तोगड़िया - Modi government
सिवनी पहुंचे प्रवीण तोगड़िया ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार के बजट में किसानों के लिए कुछ भी नहीं है.
प्रवीण तोगड़िया
सरकार यदि पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों की सुरक्षा करती है तो 30 सालों से कश्मीरी शरणार्थी है. उनकी घर वापसी का क्या. कश्मीरी हिन्दूओं की भी सुरक्षा सुनिक्षित होनी चाहिए.
वहीं तोगड़िया ने कहा राम मंदिर निर्माण का श्रेय कोर्ट को देते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर कोर्ट की देन है न कि किसी नेता की.
Last Updated : Feb 2, 2020, 10:20 PM IST