मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि विभाग का सहायक संचालक रिश्वत लेते गिरफ्तार, जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई - सहायक संचालक रिश्वत लेते गिरफ्तार

सिवनी जिले में कृषि विभाग के सहायक संचालक को जबलपुर लोकायुक्त ने 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

सहायक संचालक रिश्वत लेते गिरफ्तार

By

Published : Nov 25, 2019, 10:36 PM IST

सिवनी। कृषि विभाग में पदस्थ सहायक संचालक को जबलपुर लोकायुक्त टीम ने 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. जिले में लगातार चल चल रही लोकायुक्त की कार्रवाई से कृषि केंद्रों और दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है.

कृषि विभाग का सहायक संचालक गिरफ्तार

पिछले दिनों एक दुकानदार ने शिकायत की थी कि उसकी दुकान सील कर दी गई है और उसे खोलने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग की जा रही है, जिसके बाद लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने प्लान के साथ दबिश दी और कृषि विभाग के सहायक संचालक विजय कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

इसी कड़ी में जांच दल लुघरवाड़ा स्तिथ कृषि केंद्र के दस्तावेज न दिखा पाने के चलते सील कर दिया. अभी टीम बारीकी से मामले की जांच कर रही है आगे और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details