मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी में 25 करोड़ की ठगी का मामला, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार - अनुविभागीय अधिकारी पारूल शर्मा

सिवनी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने 25 करोड़ की ठगी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, ठगी के इस मामले को अंजाम देने में चार आरोपी शामिल हैं, आरोपी उत्कल मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से ठगी की वारदात को अंजाम दिया करते थे.

arrested-as-the-main-accused-of-25-crore-fraud
25 करोड़ की ठगी के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 17, 2020, 6:49 AM IST

सिवनी। कोतवाली पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी, अनुविभागीय अधिकारी पारूल शर्मा ने बताया कि, वर्ष 2014 से उत्कल मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के नाम से जिला मुख्यालय में कार्यरत थी, जिसने कम समय मे अधिक मुनाफे का लालच देकर लोगों से पैसे लिए, 2018 में ये कंपनी रफू चक्कर हो गयी, 2019 में इनके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया, जिस पर समय-समय पर दिशा निर्देश प्राप्त होते रहे.

25 करोड़ की ठगी के आरोपी गिरफ्तार

25 करोड़ की ठगी के इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी महेंद्र पिता जमना दास साहू को गिरफ्तार कर लिया है, जो उत्तरप्रदेश के झांसी का रहने वाला बताया जा रहा है. महेंद्र की निशान देही पर 4 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details