सिवनी।जिले के लखनादौन विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गणेशगंज में एक महिला कंप्यूटर ऑपरेटर की फर्जी नियुक्ति का मामला सामने आया है. गणेशगंज में कंप्यूटर ऑपरेटर की यह नियुक्ति प्राचार्य के फर्जी हस्ताक्षर कर एक साल पहले हुई थी और वह पिछले एक साल से इस पद का वेतन भी ले रही हैं.
- बीजेपी कार्यकर्ता ने की शिकायत
जिले के माध्यमिक विद्यालय में फर्जी नियुक्ति की शिकायत भारतीय जनता पार्टी के पूर्व ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष गिरिराज सिंह परिहार ने की है. शिकायतकर्ता ने बताया कि क्षेत्र की जनता की मांग के चलते उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत अंशकालीन कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति सम्बंधी जानकारी मांगी, जिस पर उन्हें प्राचार्य पी.के. गजभिये द्वारा संस्था में कोई भी नियुक्ति न होने की लिखित जानकारी दी गयी है. वहीं, शिकायतकर्ता द्वारा एक नियुक्ति पत्र भी दिखाया गया. जिसमें वंदना तिवारी को अंशकालीन कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति दी गई है.