सिवनी। शहर के सबसे व्यस्त और संकीर्ण मार्ग पर रविवार को अतिक्रमण का डंडा चला. राजस्व, नगर पालिका, विद्युत विभाग और पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी द्वारा सड़क के दोनों ओर से कई पक्की दुकानों को ध्वस्त किया गया.
सिवनी के बुधवारी बाजार में चली जेसीबी, कई पक्के मकानों पर चला प्रशासन का डंडा - सिवनी में अतिक्रमण
सिवनी के बुधवारी बाजार में रविवार को कलेक्टर ने अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई की, जिसमें कई पक्के मकानों को ध्वस्त कर दिया.
सिवनी का हृदय स्थली कहा जाने वाला बुधवारी बाजार में रविवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि आगामी दिनों में अतिक्रमण विरोधी अभियान सतत रूप से जारी रहेगा. इस दौरान नगर के सभी प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि सोशल मीडिया एवं जन चर्चा थी की राजनीतिक दवाब के चलते बुधवारी बाजार के सरचा होटल वाले मार्ग पर कार्रवाई दिखावे के लिए हो सकती है, लेकिन रविवार को की गई कार्रवाई से साबित हो गया है कि नगर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए कलेक्टर संकल्पित है.