मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैनगंगा नदी में कचरा फेंकने पर प्रशासन सख्त, पंचायत के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

सिवनी जिले में बैनगांगा नदी में कचरा फेंके जाने पर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई है, साथ ही पंचायत के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

Administration strict in throwing garbage in the Banganga River
बैनगंगा नदी तट पर गंदगी के मामले में कलेक्टर सख्त

By

Published : Feb 9, 2020, 10:11 AM IST

Updated : Feb 9, 2020, 8:46 PM IST

सिवनी। स्वच्छता अभियान में लापरवाही बरतने के मामले पर ग्राम पंचायत के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है. कलेक्टर के निर्देश पर लखनादौन एसडीएम अंकुर मेश्राम ने छपारा के बैनगंगा नदी तट पर टीम गठित कर भेजी, जहां नदी में भारी मात्रा में पंचायत के द्वारा गंदगी फेंके जाने का खुलासा हुआ. जिस पर राजस्व की टीम ने पंचनामा बनाकर एसडीएम को कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव भेज दिया है.

बैनगंगा नदी तट पर गंदगी के मामले में कलेक्टर सख्त

छपारा के कई वार्डों में भारी गंदगी देखने को मिल रही थी, कलेक्टर से भी इस मामले की शिकायत की गई. मामले का संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने कचरा फेंकने के लिए जमीन भी आंवटित कर दी थी, लेकिन इसके बाद भी पंचायत के द्वारा बैनगंगा नदी पर कचरा फेंका जा रहा था. जिस पर कलेक्टर ने सख्त रवैया अपनाते हुए पंचायत के खिलाफ कार्रवाई करते हुए धारा 133 के तहत नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी है.

Last Updated : Feb 9, 2020, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details