सिवनी। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में तीसरी बार लॉकडाउन घोषित किया गया है. सभी लोग अपने घरों में कैद हैं. ऐसे में राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के लिए कुछ शर्तों के साथ छूट भी दी गई है. घर से बाहर निकलने वाले लोगों को मास्क,गमछा या रुमाल से अपने नाक, मुंह को ढकने की सलाह दी गई है. इसके बावजूद भी तमाम लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसके चलते सिवनी जिला प्रशासन द्वारा मास्क नहीं लगाने वाले 42 व्यक्तियों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के दौरान कुल 20 हजार 350 रूपए जुर्माना वसूला गया है.
सिवनी में मास्क नहीं पहनने पर 42 लोगों के खिलाफ हुई जुर्माने की कार्रवाई - District administration appeals to follow social distancing
प्रदेश सरकार लगातार लोगों को कोरोना के खतरे के प्रति जागरूक करने में जुटी है, बावजूद इसके तमाम लोग लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे ही 42 लोगों के खिलाफ सिवनी जिला प्रशासन ने जुर्माने की कार्रवाई की है, साथ ही समझाइश भी दी है कि, आगे जब भी घर से निकले मास्क जरूर पहने.
सिवनी में मास्क का उपयोग नहीं करने वाले 42 व्यक्तियों पर प्रशासन ने लगाया जुर्माना
दरअसल, कोरोनावायरस चलते प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा घर से बाहर निकलने पर मुंह ढकने के लिए मास्क और गमछे की अनिवार्यता के साथ उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे कोरोना संक्रमण के वायरस को फैलने से रोका जा सके. इसके साथ ही जिला प्रशासन लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की जा रही है. इसके बाद भी लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.