सिवनी। जिले में अतिरिक्त परिवहन अधिकारी होने के बावजूद जबलपुर संभाग के उड़नदस्ता ने लखनादौन से मंडला होकर छत्तीसगढ़ जाने वाले महत्वपूर्ण मार्गों पर चालानी कार्रवाई की. इस चालानी कार्रवाई में 3 कैप्सूल ट्रक सहित 12 ओवरलोड ट्रकों का चालान काटकर लाखों का राजस्व वसूला गया है.
सिवनी जिले में जबलपुर संभागीय आरटीओ की कार्रवाई, कई वाहनों के काटे गए चालान - Divisional RTO action in Seoni
सिवनी जिले में संभागीय आरटीओ विभाग में लखनादौन से मंडला होकर छत्तीसगढ़ जाने वाले महत्वपूर्ण मार्गों पर ओवरलोड वाहनों और ट्रकों पर चालानी कार्रवाई की गई.
Seoni
सवाल यह खड़ा होता है कि चालानी कार्रवाई कर विभाग अपना पल्ला झाड़ रहा है, जबकि ओवरलोड चलने वाले वाहनों की जब्ती बनाकर वाहन को कोर्ट में पेश करना होता है, वहीं इस सवाल पर आरटीओ विभाग के कर्मचारियों ने मौन धारण कर लिया है.