मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो डंपर समेत पोकलेन मशीन जब्त - Bandol Police Station Seoni

शिवनी जिले में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो डंपर समेत पोकलेन मशीन जब्त कर ली है. ये कार्रवाई बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर और उनकी टीम ने की है. इस मौके पर राजस्व विभाग का अमला भी मौजूद रहा.

Action against illegal mining and transportation in seoni
अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : May 30, 2020, 1:19 PM IST

सिवनी।शिवनी जिले में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो डंपर समेत पोकलेन मशीन जब्त कर ली है. ये कार्रवाई बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर और उनकी टीम ने की है. पुलिस को इस इलाके में एक निजी कंपनी के द्वारा अवैध खनन किए जाने की सूचना मिली, जिस पर बंडोल थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. अवैध परिवहन और खनन में इस्तेमाल किए जाने वाले दो डंपर और पोकलेन मशीन को पुलिस ने जब्त कर लिया. इस मौके पर राजस्व विभाग का अमला भी मौजूद रहा.

एक पोकलेन मशीन जब्त

बंडोल क्षेत्र में बलराम यादव के खेत से मेंटेना कंपनी अवैध उत्खनन और परिवहन का कार्य बेखौफ तरीके से कर रही थी. जिसकी जानकारी मिलते ही तहसीलदार संगम पटले, आरआई धीरेंद्र गुमास्ता, पटवारी आधार सिंह बघेल के साथ बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने मौके पर पहुंचकर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की है. मौके से अवैध उत्खनन करती एक पोकलेन मशीन और परिवहन करते दो डंपर को जब्त किया गया है. प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध उत्खनन में लिप्त माफियाओं में खौफ का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details