सिवनी। भू-माफियाओं पर जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी है. इसके तहत जिला प्रशासन ने बबरिया रोड के मानेगांव तिराहे पर बने पाराशर भवन को विस्फोटक से उड़ाने की कार्रवाई की. भवन को डायनामाइट से ध्वस्त करने के लिए विशेष दस्ता बैतूल से सिवनी पहुंचा.
माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी, ध्वस्त किया गया भू-माफिया का मकान - मानेगाँव तिराहे
सिवनी के बबरिया रोड के मानेगांव तिराहे पर बने भवन को डायनामाइट से ध्वस्त किया गया. प्रशासन भू-माफियाओं के खिलाफ इन दिनों सख्त कार्रवाई कर रहा है, जिसके तहत ये भवन ध्वस्त किया गया.
डायनामाइट से ध्वस्त किया गया मकान
प्रशासन ने कटंगी नाका रोड पर दो घरों के सामने और पीछे की सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के बाद ये कार्रवाई की गई. बताया जाता है कि इसके बाद अमले ने भवन की एक बार फिर नापजोख की.