मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी, ध्वस्त किया गया भू-माफिया का मकान - मानेगाँव तिराहे

सिवनी के बबरिया रोड के मानेगांव तिराहे पर बने भवन को डायनामाइट से ध्वस्त किया गया. प्रशासन भू-माफियाओं के खिलाफ इन दिनों सख्त कार्रवाई कर रहा है, जिसके तहत ये भवन ध्वस्त किया गया.

action against illegal encroachments
डायनामाइट से ध्वस्त किया गया मकान

By

Published : Dec 24, 2019, 5:15 PM IST

सिवनी। भू-माफियाओं पर जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी है. इसके तहत जिला प्रशासन ने बबरिया रोड के मानेगांव तिराहे पर बने पाराशर भवन को विस्फोटक से उड़ाने की कार्रवाई की. भवन को डायनामाइट से ध्वस्त करने के लिए विशेष दस्ता बैतूल से सिवनी पहुंचा.

प्रशासन ने कटंगी नाका रोड पर दो घरों के सामने और पीछे की सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के बाद ये कार्रवाई की गई. बताया जाता है कि इसके बाद अमले ने भवन की एक बार फिर नापजोख की.

डायनामाइट से ध्वस्त किया गया मकान
अधिकारियों ने बताया कि अगर भवन को जेसीबी से तोड़ा जाता तो आस-पास के घरों को नुकसान हो सकता था इसलिए डायनामाइट से ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई. विस्फोटक से भवन उड़ाने वाले विशेषज्ञों ने भवन के कॉम्प्लेक्स में विस्फोटक बांधा गया और आस-पास के सभी मकानों को खाली करवाया गया ताकि किसी दूसरे घर को नुकसान ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details