सिवनी। जिले छपारा थाना क्षेत्र में दो बुजुर्गों की पिटाई करने के बाद तेजाब फेंकने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. 29 जुलाई को हुई घटना में एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.बताया जा रहा है कि आरोपी प्रमोद ने टोना-टोटकें के शक में घटना को अंजाम दिया था. खास बात ये रही कि आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया
टोना-टोटका के शक में दो बुजुर्गों पर फेंका तेजाब,एक की हुई मौत - acid attack on elderly
टोना-टोटका के शक में एक शख्स ने दो बुजुर्गों की पहले पिटाई कर दी और फिर तेजाब डाल दिया. इस घटना में एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई.
![टोना-टोटका के शक में दो बुजुर्गों पर फेंका तेजाब,एक की हुई मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4030840-thumbnail-3x2--seo.jpg)
जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रमोद दोनों बुजुर्गों को घुमाने के बहाने लेकर गया था. 80 वर्षीय मालीराम और सालिकराम को अपनी गाड़ी में बैठाकर किसी गांव में लेकर गया. वहां उसने दोनों बुजुर्गों को शराब पीने के लिए कहा. लेकिन दोनों बुजुर्ग ने शराब पीने से मना कर दिया. इस बात से नाराज होकर आरोपी प्रमोद ने दोनों की डंडे से पिटाई कर दी.
इतना हीं नहीं जब उसका पिटाई से भी मन नहीं भरा तो उसने बुजुर्ग मालीराम के पैर पर तेजाब उड़ेल दिया. जिसके कुछ बूंद सालिकराम पर भी गिर गये. जिससे दोनों तेजाब से झुलस गये. आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि मृतक मालीराम तांत्रिक था. आरोपी के मुताबिक उन दोनों के बीच रकम के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद आरोपी ने मालीराम को जान से मारने की नीयत से उस पर तेजाब से हमला कर दिया.