सिवनी।लखनादौन पुलिस ने सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन के बैंक खाते से ऑनलाइन ठगी करने के आरोपी को असम के गोहाटी से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 20 हजार रुपए नगद, दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस को अनुमान है कि इस पूछताछ में कई और मामलों के खुलासे हो सकते हैं.
लखनादौन SDOP आरएन परतेती ने बताया कि मई महीने में शिकायत मिली थी, तब से लगातार पुलिस विवेचना कर रही थी. मामले में सब इंसपेक्टर अर्पित भैरम व कांस्टेबल नवनीत पांडे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए आरोपी को गुवाहाटी से गिरफ्तार किया है. आरोपी से पुलिस ने 20 हजार नगद व दो मोबाइल बरामद किए हैं.
क्या है मामला
अप्रैल 2020 में विधायक दिनेश राय मुनमुन के 4 लाख 51 हजार की ऑनलाइन ठगी हो गई थी. जिसके शिकायत मई में पुलिस से की गई थी, जांच में पता चला कि पैसों से असम के ठगों ने खरीदी की थी. पुलिस शॉपिंग को लोकेशन पता कर जांच कर कर रही थी.