मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक से ऑनलाइन ठगी, असम से आरोपी गिरफ्तार - Fraud with MLA Dinesh Rai

लखनादौन पुलिस ने सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन के बैंक खाते से ऑनलाइन ठगी करने के आरोपी को असम के गोहाटी से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 20 हजार रुपए नगद, दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

accused for cheating with MLA Dinesh Rai
विधायक के साथ ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 23, 2020, 11:51 AM IST

सिवनी।लखनादौन पुलिस ने सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन के बैंक खाते से ऑनलाइन ठगी करने के आरोपी को असम के गोहाटी से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 20 हजार रुपए नगद, दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस को अनुमान है कि इस पूछताछ में कई और मामलों के खुलासे हो सकते हैं.

विधायक के साथ ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

लखनादौन SDOP आरएन परतेती ने बताया कि मई महीने में शिकायत मिली थी, तब से लगातार पुलिस विवेचना कर रही थी. मामले में सब इंसपेक्टर अर्पित भैरम व कांस्टेबल नवनीत पांडे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए आरोपी को गुवाहाटी से गिरफ्तार किया है. आरोपी से पुलिस ने 20 हजार नगद व दो मोबाइल बरामद किए हैं.

क्या है मामला

अप्रैल 2020 में विधायक दिनेश राय मुनमुन के 4 लाख 51 हजार की ऑनलाइन ठगी हो गई थी. जिसके शिकायत मई में पुलिस से की गई थी, जांच में पता चला कि पैसों से असम के ठगों ने खरीदी की थी. पुलिस शॉपिंग को लोकेशन पता कर जांच कर कर रही थी.

विधायक को नहीं मिली ओटीपी

विधायक के बैंक खातों में जमा रकम निकालने में साइबर ठगों को 19 दिन लगे. साइबर सेल की जांच में पता चला कि अलग-अलग दिन में विधायक के बैंक खाते से निकाली गई रकम से आरोपियों ने शॉपिंग की. बैंक खातों में दर्ज विधायक के मोबाइल नंबर पर भेजी जाने वाली ओटीपी के आधार पर नेट बैंकिंग की गई है. हैरत की बात यह है कि विधायक के मोबाइल पर ठगी की अवधि में बैंक द्वारा ओटीपी नहीं भेजी गई.

नेट बैंकिंग के जरिए निकाली गई रकम

नेट बैंकिंग द्वारा यह रकम 11 से 30 अप्रैल 2020 के बीच निकाली गई थी. विधायक को यह जानकारी 1 मई को हो पाई जब उन्होंने अपनी लग्जरी कार का बीमा कराने के लिए एजेंट को चेक देने से पहले बैंक से स्टेटमेंट मंगाया. स्टेटमेंट में पता चला कि उनके दो बैंक खाते खाली हैं जिनसे लाखों रुपये निकाले जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details