मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी: 6 साल की मासूम की गला घोंटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

सिवनी जिले में 6 साल की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है.

accused arrested in murder case
हत्या के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त

By

Published : Nov 5, 2020, 3:25 PM IST

सिवनी। जिले के लखनादौन थाना क्षेत्र अंतर्गत सहसना गांव में 6 साल की मासूम की बेहरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी की निशानदेही पर बच्ची के शव को भी बरामद कर लिया गया है.

हत्या के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त

6 साल की बच्ची की निर्मम हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर दिया, जिसमें मृतक बच्ची के पिता का रिश्तेदार ही हत्यारा निकला. फिलहाल पुलिस ने कई धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

इस पूरे मामले को लेकर एसडीओपी आरएन परतेती ने बताया कि, मासूम बच्ची का पिता दशरथ परते और गांव निवासी अर्जुन मर्सकोले अक्सर शराब पीकर घूमते थे. 1 नवंबर 2020 को भी अर्जुन दशरथ के साथ शराब पीकर घूम रहा था. इसी दौरान दशरथ की पत्नी ने अर्जुन को अपने पति के साथ शराब नहीं पीने की बात कही, जिससे अर्जुन को काफी गुस्सा आया.

पढ़ें:चाचा ने 7 साल की मासूम भतीजी को उतारा मौत के घाट, आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस

इसके बाद मृतक बच्ची की मां ने 2 नवंबर 2020 को बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. इस आधार पर पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी थी. शक होने पर गांव के निवासी अर्जुन मर्सकोले को हिरासत में लिया, जिससे सख्ती से पूछताछ की गई, तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ, और उसने बच्ची की हत्या की बात कबूल की.

आरोपी ने बताया कि, शाम को जब वह शराब पीकर लौट रहा था, तब दशरथ की बेटी आंगन में खेल रही थी. इसी दौरान मौके का फायदा उठाते हुए वह बच्ची को बहला-फुसलाकर भदभदा रोड ले गया, जहां बदला लेने की नीयत से उसने मासूम बच्ची को मौत के घाट उतार दिया. साथ ही शव को घास में छुपा दिया.

इस हत्याकांड का पर्दाफाश करने में एचडीओपी आरएन परतेती, थाना प्रभारी नवीन जैन, एस आई तेकाम, सहायक उपनिरीक्षक हरि सिंह पटेल, प्रधान आरक्षक जगदीश घोड़ेश्वर, आरक्षक संदीप की सराहनीय भूमिका रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details