मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गंभीर बीमारी होने के बाद भी शिक्षक ने निभाया अपना कर्तव्य

हीरालाल नामदेव नाम के एक शिक्षक ने शिक्षा के क्षेत्र में मिशाल पेश की है, फेफड़े की बिमारी होने के बाद भी उसे भूलकर हमेशा बच्चों की शिक्षा में लगे रहे.

सेवानिवृत्त शिक्षक की विदाई करते शिक्षक

By

Published : Aug 1, 2019, 11:24 PM IST

सिवनी। संकुल केंद्र बखारी के प्राचार्य हीरालाल नामदेव 62 साल की उम्र में बिमार होने के बाद भी बच्चों को शिक्षा देते रहे. उन्होंने हमेशा बच्चों का मार्गदर्शन कर उन्हे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी,और इसके साथ ही आज वे अपने कार्य से सेवानिवृत्त हो गए.

गंभीर बीमारी होने के बाद भी शिक्षक ने निभाया अपना कर्तव्य

इस मौके पर संकुल केंद्र बखारी के अंतर्गत आने वाली समस्त प्राथमिक, माध्यमिक ,उच्च एवं उच्चतर शालाओं के शिक्षक साथियो ने पूरे हर्षोल्लास के साथ विदाई समारोह आयोजित किया. कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक के परिजन और मित्रगण भी उपस्थित हुए. कार्यक्रम में उपस्थित उद्बोधन कर्त्ताओं के द्वारा नामदेव के सेवानिवृत्ति के बाद बीतने वाले जीवन के लिए मंगल कामनाएं की वही सेवानिवृत्त शिक्षक ने भी उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षकाओं का हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरे फेफड़े 20 प्रतिशत ही काम करते हैं लेकिन फिर भी मैने कभी हार नही मानी और मैं अपनी जिम्मेदारियों पर अपनी बीमारी को कभी हावी नही होने दिया.

साथ ही उन्होंने अपने कुछ अनसुलझे अनुभव को बताते हुए कहा की हमें लगातार अपने कर्तव्य का निर्वहन करते रहना चाहिए समस्या आती है लेकिन उन समस्याओं से ना डरते हुए भी अपने कार्य को पूरी इमानदारी और लगन से करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details