मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी: जंगल से भटका भालू पेड़ पर चढ़ा, देखें VIDEO - Forest Department Seoni

अक्सर जंगली जानवार खाने की तालश में शहर या गांव की ओर चले आते हैं और उनका आना लोगों के लिए खतरा बन जाता है. सिवनी के बरघाट परिक्षेत्र के आमागढ़ सर्किल की तुम्ड़ीटोला बीट में एक जंगली भालू पेड़ पर चढ़ गया.

Tree bear
पेड़ पर चढ़ा भालू

By

Published : Jan 15, 2021, 12:14 AM IST

सिवनी।जंगल से भटककर एक भालू स्कूल की बाउंड्री से सटे महुए के पेड़ पर चढ़ गया. दरअसल एक भालू खाने की तलाश में जंगल से निकलकर बरघाट वन परिक्षेत्र के आमागढ़ सर्किल के तहत कुडोपार स्कूल की बाउंड्री से सटे पेड़ पर चढ़ गया. भालू को पेड़ पर चढ़ा देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी. वन विभाग के अमले ने भालू को पेड़ की टहनियों की मदद से उसे नीचे उतारा और उसके बाद फिर शोर मचाकर भालू को जंगल की ओर भगाया.

जंगल से निकलकर पेड़ पर चढ़ा भालू

दरअसल बरघाट परिक्षेत्र के आमागढ़ सर्किल की तुम्ड़ीटोला बीट में एक भालू कुडोपार गांव के स्कूल के बॉउंड्री बॉल से लगे महुआ के वृक्ष पर चढ़ गया था. पेड़ पर चढ़े भालू को देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व वन विभाग का अमला पहुंच गया. जिसे पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने सफलतापूर्वक बगैर किसी जनहानी के भालू को कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ से उतारा गया एवं जंगल की तरफ भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details