सिवनी। वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गलवान घाटी के पास चीनी सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. जिसमें रीवा के शहीद दीपक सिंह भी शामिल हैं. उनके आंगन की मिट्टी को नमन करने के उद्देश्य से यूथ विंग युवा समर्पण संगठन सिवनी से उनके घर पहुंचा. जहां उन्होंने शहीद के पिता को संदेश पत्र भेंट किया.
शहीद दीपक सिंह के आंगन की मिट्टी को नमन करने पहुंचा संगठन - Shaheed Deepak Gaharwar
रीवा के शहीद दीपक सिंह के आंगन की मिट्टी को नमन करने के लिए सिवनी से मातृशक्ति संगठन व यूथ विंग युवा समर्पण संगठन शहीद के घर पहुंचा.
शहीद दीपक का घर
रीवा के मनगवां फरेंदा गांव के वीर सपूत 31 वर्षीय दीपक सिंह गहरवार भी 15-16 जून की रात एलएसी पर शहीद हो गए थे. निहत्थे जवानों ने दुश्मनों का डटकर सामना किया. सिवनी से ये संगठन शहीद दीपक को श्रद्धांजलि देने उनके घर पंहुचा. जहां मातृशक्ति संगठन यूथ विंग समर्पण और युवा संगठन ने शहीद दीपक गहरवार को श्रंद्धाजलि अर्पित की. संगठन ने शहीद के पिता को संदेश पत्र भेंटकर उनके आंगन की मिट्टी को सहेज कर रखा.