सिवनी। बरघाट में प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर भ्रष्टाचार उजागर हुआ है. लोगों की शिकायत पर नगर परिषद अध्यक्ष रंजीत वसनिक सहित 3 लोगों पर पुलिस ने शासकीय राशि के दुरुपयोग और अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है.
प्रधानमंत्री आवास योजना में करोड़ों का घोटाला उजागर, नगर परिषद अध्यक्ष समेत 3 पर FIR दर्ज - बरघाट पुलिस
सिवनी के बरघाट में प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी घोटाले का खुलासा हुआ है. इसके बाद नगर परिषद अध्यक्ष पर FIR दर्ज किया गया है.
प्रधानमंत्री आवास योजना में करोड़ों का घोटाला उजागर
कलेक्टर के निर्देश पर बरघाट पुलिस ने नगर परिषद अध्यक्ष रंजीत वासनिक, उपयंत्री शील भालेराव और नोडल अधिकारी भरत गजभिए पर एफआईआर दर्ज की है. नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर योजना संबंधित दस्तावेज जब्त कर कमरे को सील कर दिया गया है.
गौरतलब है कि बरघाट पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में प्रधानमंत्री आवास योजना के 55 अपात्र लोगों को लगभग 1 करोड़ 13 लाख रुपए की शासकीय राशि जारी करने का मामला सामने आया था. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
Last Updated : Dec 2, 2019, 11:43 AM IST