सिवनी। लखनादौन तहसील क्षेत्र के आदेगांव में एक सूने पड़े मकान में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने जैसे ही आग की लपटों से घिरे घर को देखा, वैसे ही आग बुझाने के लिए घर पर पानी डालना शुरू कर दिया. जिससे जल्द ही आग को काबू कर लिया गया.
सूने पड़े मकान में लगी आग, स्थानीय लोगों ने पाया आग पर काबू - लखनादौन तहसील क्षेत्र
सिवनी में एक सूने पड़े मकान में आग लग गयी. जिसके बाद स्थानीयों ने आग पर काबू पाया. हालांकि जान-माल की कोई हानि नहीं हुई है.
![सूने पड़े मकान में लगी आग, स्थानीय लोगों ने पाया आग पर काबू](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4736619-thumbnail-3x2-image.jpg)
मकान
सूने पड़े मकान में लगी आग
सूचना मिलते ही लखनादौन से फायर बिग्रेड मौके पर जा पहुंची, लेकिन बिग्रेड पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था. वहीं स्थानीय की सूचना पर मकान मालिक मुरली सोनी अपने घर पहुंचे.
मकान मालिक ने बताया कि मकान में कोई नहीं रहता है. दोनों साइड पक्के मकान बने हुए और घर की बिजली लाइन भी बंद है तो शार्ट सर्किट से तो आग नहीं लगी. किसी न किसी ने तो आग लगाई है, इसकी जांच होगी तब पता चलेगा की आग कैसे लगी.